चंडीगढ़ में लागू होंगे सेंट्रल मोटर व्हीकल रूल्स

in #punjab2 years ago

चंडीगढ़ में सेंट्रल मोटर व्हीकल रूल्स लागू किए जा रहे हैं। इससे चंडीगढ़ में अब ट्रैफिक नियमों में बदलाव होने वाला है। यूं समझिए कि अब ट्रैफिक वायलेशन पर और ज्यादा सख्ती होने वाली है। बुधवार को हुई राज्य स्तरीय रोड सेफ्टी काउंसिल की बैठक में प्रशासन ने यह फैसला लिया है।
वहीं अब चंडीगढ़ में सिख महिलाओं के भी विदआउट हेलमेट के चालान होंगे। चाहे उनका सरनेम कौर, गिल और ढिल्लों हैं। रोड काउंसिल की बैठक ने निर्णय लिया है कि अब केवल उन महिलाओं का चालान नहीं होगा जो पगड़ी धारक (टर्बन) हैं। ऐसे में टर्बन पहनने वाली महिलाओं को छोड़कर सभी महिलाओं के लिए टू व्हीलर पर हेलमेट पहनना अनिवार्य है।
28_07_2022-helmet_women_22931290.jpg