IRCTC: 62 हजार किराया, नेपाल तक का सफर! देखें कितनी शानदार है भारत गौरव ट्रेन

in #punjab2 years ago

Ramayana Yatra Tour: आईआरसीटीसी द्वारा संचालित विदेश की धरती तक जाने वाली देश की पहली भारत गौरव ट्रेन (Bharat Gaurav Train) का संचालन आज, 21 जून से हो रहा है. यह ट्रेन देश की पहली भारत गौरव ट्रेन है जो रामायण सर्किट यात्रा पर दिल्ली के सफदरजंग से रवाना होकर भगवान श्री राम से जुड़े स्थानों का भ्रमण कराते हुए नेपाल के जनकपुर तक जाएगी.भारत गौरव ट्रेन 18 दिनों के टूर पैकेज के दौरान पर्यटक भगवान श्रीराम से जुड़े हुए देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थित धार्मिक स्थलों का भ्रमण और दर्शन करेंगे. यह भारत गौरव ट्रेन एक कारपोरेट बिजनेस सहयोगी के साथ मिलकर चलाई जा रही है. जो पूरी यात्रा के दौरान पर्यटकों के लिए ऑन बोर्ड और ऑफ बोर्ड सेवाओं का इंतजाम करेगा.आईआरसीटीसी की इस भारत गौरव ट्रेन में कुल 14 कोच हैं. ट्रेन के इन डिब्बों को लखनऊ के आलमबाग वर्कशॉप में तैयार किया गया है. इस दौरान ट्रेन में आधुनिक सुविधाएं बहाल की जा रही हैं. Punj![bharat_gaurav_train_ac.jpeg](https://images.wortheum.news/DQmW3c4QcXNPgssDsHmdsBCVHDvqyTF3pkWUhSGgtRCphpn/bharat_gaurav_train_ac.j