नेता प्रतिपक्ष हुड्डा बोले- कांग्रेस के सत्ता में आते ही समाप्त की जाएगी अग्निपथ योजना

in #punjab2 years ago

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इसके स्थान पर रेगुलर भर्ती योजना लागू की जाएगी। प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है। यह राज्य इस समय बेरोजगारी में नंबर वन बन चुका है। उन्होंने कहा कि दिन ब दिन बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी है।पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आते ही अग्निपथ योजना को समाप्त कर रेगुलर भर्ती योजना लागू की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह योजना युवाओं के हित में नहीं है। इस योजना में युवाओं का शोषण किया जा रहा है। पूर्व सीएम ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी अपने चरम पर पहुंच गई है। इस समय यह प्रदेश बेरोजगारी में देशभर में नंबर वन बन चुका है।
हलका मुलाना विधायक वरुण चौधरी के आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा केंद्र सरकार युवाओं को स्थायी नौकरी नहीं दे पा रही है। जिससे बेरोजगार युवा परेशान हो चुके हैं। सीएमआईई की रिपोर्ट बताती है कि सरकार बीते सालों में सबसे कम नौकरियां युवाओं को दे पाई है।