सभी अमृत सरोवर के नाम बदलकर साझा जल तालाब रखेगी पंजाब सरकार

in #punjab2 years ago

जालंधर। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत देशभर में तैयार किए जा रहे 'अमृत सरोवर' के मुद्दे पर राज्‍य सरकार ने केंद्र सरकार से अलग रूख अख्तियार किया है। पंजाब सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में 'अमृत सरोवर' के नाम बदलने के निर्देश जारी किए हैं। राज्‍य सरकार द्वारा अमृत सरोवर का नाम अब 'साझा जल तालाब' रखा जा रहा है।गौरतलब हो कि, नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत देशभर में 'अमृत सरोवर' नाम से तालाब खुदवा रही है। केंद्र सरकार द्वारा सूबे के सभी जिलों में 75-75 अमृत सरोवर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस योजना के अनुसार ब्लॉक स्तर पर जिलों की सूची तैयार कर काम शुरू कर दिया है। हालांकि, राज्‍य सरकार द्वारा सभी जिलों में उक्‍त योजना के अंतर्गत बनने वाले सरोवर के नाम बदलने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उदाहरण के लिए, राज्‍य सरकार ने कहा है कि, जालंधर में 15 अगस्त तक 22 साझा जल तालाब बनेंगे, जिनका काम 60 फीसदी पूरा हो चुका है। उक्‍त योजना का मकसद ग्राम पंचायत स्तर पर पानी की बर्बादी रोकने के साथ बरसाती पानी का संरक्षण करना है।

Sort:  

Please follow me and like my news