नीरज चोपड़ा को बधाई, देश के साथ हरियाणा का बढ़ाया मान- अनिल विज

in #punjab2 years ago

भारत के स्टार जैविलिन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा इतिहास रच दिया है। उन्होंने अमेरिका के यूजीन में रविवार को विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल कर लिया। नीरज चोपड़ा की इस उपलब्धि पर देशभर से उन्हें बधाई संदेश भेजे जा रहे हैं। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने प्रदेश की सरकार की ओर से उन्हें बधाई दी है। विज ने कहा है कि नीरज चोपड़ा ने देश के साथ हरियाणा का मान बढ़ाया है।नीरज चोपड़ा विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के इतिहास में पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं। भारत ने अमेरिका के यूजीन में हुए इस टूर्नामेंट में 19 साल बाद पदक जीता है। इससे पहले महिलाओं में दिग्गज एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज ने 2003 में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीता था। नीरज ने चौथे राउंड में 88.13 मीटर दूर भाला फेंककर ये उपलब्धि हासिल की है।360xNxanilvijthanksneerajchopra-1658638709.jpg.pagespeed.ic.rapODYYxqJ.jpg