पृथ्‍वी के करीब से गुजर रहा 1 हजार परमाणु बमों के जितना ताकतवर एस्‍टरॉयड

in #punjab2 years ago

एस्‍टरॉयड का पृथ्‍वी के नजदीक से गुजरना एक प्रक्रिया है। बीते दिनों हमने लगातार दो एस्‍टरॉयड्स को पृथ्‍वी के करीब से जाते हुए देखा था। अब एक और एस्‍टरॉयड पृथ्‍वी के पास से अपना रास्‍ता तय कर रहा है। रिपोर्टों के अनुसार, दो अमेरिकी फुटबॉल ग्राउंड के आकार का एस्‍टरॉयड आज यानी गुरुवार को पृथ्वी के करीब से गुजर रहा है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) के खगोलविदों ने 26 जुलाई को ‘2022 OE2' नाम के एस्‍टरॉयड की खोज की थी।

यह एस्‍टरॉयड 557 से 1246 फीट (170 से 380 मीटर) चौड़ा है। इसका साइज दो अमेरिकी फुटबॉल ग्राउंड जितना या तीन स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के बराबर है। बाकी एस्‍टरॉयड की तरह ही यह भी सूर्य की परिक्रमा करता है और इसी क्रम में पृथ्‍वी की कक्षा को पार कर रहा है। एस्‍टरॉयड को इसी साल खोजा गया है, इसलिए इसके नाम में 2022 जोड़ा गया है।