रेहड़ी पर ₹3.40 लाख से भरा थैला भूला व्यापारी‌, आम समझकर ले गया बुजुर्ग

in #punjab2 years ago

पंजाब के पठानकोट में एक शख्स की ईमानदारी का उदाहरण सामने आया है। दरअसल, जम्मू-कश्मीर से बेटी से मिलने आए सुरिंद्र अबरोल यहां एक रेहड़ी से आम खरीदते वक्त रुपयों से भरा अपना थैला भूल गए। उस थैले में 3.40 लाख रुपए थे। बाद में सुरिंद्र को पता चला कि उनके पास रुपयों का जो थैला था, वो कहीं रह गया।सुरिंद्र अबरोल ने अपने रुपयों को ढूंढने की कोशिश की। जब ढूंढ़ने पर भी नहीं मिले तो थाना डिवीजन नं-1 में शिकायत दर्ज कराई। उधर, पठानकोट व्यापार मंडल को कैबिनेट मंत्री के ओएसडी अशोक चलोत्रा ने फोन पर सूचित किया कि उसके बुजुर्ग पिता हरबंस लाल गांधी चौक में आम खरीदने गए थे। वह आम वाले थैले की बजाए रेहड़ी पर पड़े काला थैले में आम समझ ले आए हैं। उस थैले में 3 लाख रुपए से ज्यादा का कैश है। वो जिस किसी का भी है, हम उसे​वापस देना चाहते हैं।तब गांधी चौक में व्यापार मंडल दुकानदारों ने बताया कि, वह रकम जम्मू कश्मीर से पठानकोट आए सुरिंद्र अबरोल की है, उन्हीं के लिफाफे में 3.40 लाख रुपए थे। इसके बाद बुजुर्ग ने दुकानदारों की मौजूदगी में सुरिंद्र अबरोल के 3.40 लाख वापस कर दिए। दुकानदारों ने बताया कि, सुरिंद्र समिति मार्केट में कपड़ा व्यवसायी राजेश भाटिया के घर पहुंचे तो उन्हें यह अहसास हुआ था कि वे तो अपना थैला भूल गए हैं। अब इस घटना में बुजुर्ग और उसके बेटे की ईमानदारी को दाद देनी होगी, जो उन्होंने थैला वापस लौटा दिया।mangobag-1654665519.jpg