अनुराग की मौत का मामला: स्कूल चेयरमैन और प्रधानाचार्य को मिली क्लीन चिट

in #punjab2 years ago

मोदीनगर में 20 अप्रैल को स्कूल बस हादसे में छात्र अनुराग की मौत हो जाने के चर्चित मामले में पुलिस ने नामजद कराए गए स्कूल चेयरमैन उमेश मोदी और प्रधानाचार्य नेत्रपाल को क्लीन चिट दे दी है। लंबी जांच-पड़ताल के बाद सिर्फ तीन लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया है। इनमें बस के ड्राइवर ओमवीर और क्लीनर जगपाल पर गैर इरादतन हत्या की धारा लगाई गई है जबकि तत्कालीन स्कूल प्रबंधक राजू तायल को सिर्फ प्रबंधन के आदेशों की अवेहलना का आरोपी बनाया है। राजू और जगपाल को जमानत मिल चुकी है, जबकि ओमवीर 21 अप्रैल से जेल में है।
दयावती मोदी पब्लिक स्कूल के छात्र अनुराग की मौत स्कूल से घर वापस जाते समय हुई थी। उसका सिर खिड़की से बाहर निकला था। यह लोहे के गेट से टकरा गया था। इस मामले में ड्राइवर ओमवीर, प्रबंधक राजू तायल, प्रधानाचार्य नेत्रपाल और स्कूल चेयरमेन उमेश मोदी को नामजद कराया गया था। क्लीनर जगपाल का नाम पुलिस ने जांच में जोड़ा। केस हत्या की धारा 302 में दर्ज किया गया था। अनुराग की मां नेहा ने एफआईआर में आरोप लगाया था कि वह स्कूल बस में क्षमता से अधिक बच्चे ले जाने की शिकायत कर चुकी थीं, इसलिए चालक उनसे रंजिश रखता था। जिस बस में यह घटना हुई, वह फिटनेस जांच न होने के कारण ब्लैक लिस्टेड थी।