धवन को कप्तानी से हटाए जाने से उनको फर्क नहीं

in #punjab2 years ago

भारतीय क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ 18 अगस्त से वनडे सीरीज खेलने जा रही है। इस सीरीज के लिए पहले शिखर धवन को कप्तान चुना गया था, लेकिन अचानक केएल राहुल को टीम का कप्तान बना दिया गया। राहुल इस सीरीज में टीम का हिस्सा भी नहीं थे। वो पूरी तरह फिट नहीं थे जिसके कारण उन्हें टीम में नहीं रखा गया था। गुरुवार को केएल राहुल को फिट घोषित कर दिया गया और उन्हें टीम की कमान भी सौंप दी गई। वहीं, शिखर को टीम का उपकप्तान बना दिया गया।
धवन को लेकर किए गए इस फैसले पर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मनिंदर सिंह ने मीडिया से बातचीत की है। वो सोनी टीवी के कमेंट्री पैनल का भी हिस्सा हैं जो इस सीरीज का लाइव कवरेज करेगी। आईए बताते हैं उन्होंने इसको लेकर क्या कहा है...
किसी के मन में कोई सवाल नहीं आना चाहिए
मनिंदर ने धवन को लेकर कहा, 'देखिए ये भारतीय चयनकर्ताओं का फैसला है और इसको लेकर किसी के भी मन में कोई सवाल नहीं होना। जहां तक मैं शिखर धवन को जानता हूं तो वो इस तरह से इंसान हैं जिनके अंदर ऐसी बातों से किसी तरह का कोई असर नहीं पड़ेगा। धवन ने वैसे भी हालिया इंटरव्यू में यह बात एकदम से साफ दिया है कि वह सिर्फ और सिर्फ अपने खेल पर ध्यान देना चाहते हैं।'