बच्चों की रूहानी कीर्तन प्रस्तुति के साथ गुरमत कैंप का हुआ समापन

in #punjab2 years ago

Agra. गुरुद्वारा दशमेश दरबार शहीद नगर विभव नगर आगरा पर प्रबंधक कमेटी द्वारा आयोजित गुरबाणी गुरमत कैंप का समापन हो गया। गुरु की हजूरी में बच्चों की प्रस्तुति रूहानी कीर्तन के साथ किया गया। कैंप का उद्देश्य गुरु सिख एवं गुरु नानक नाम लेवा परिवारों के प्रत्येक व्यक्ति को गुरमुखी{ पंजाबी} सिखा कर गुरुवाणी वह गुरसिख इतिहास से जोड़ना और रूबरू कराना था। गुरमत कैंप में भाग लेने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को किताबें कापियां बैग इत्यादि सामग्री प्रबंधक कमेटी द्वारा दी गई। सभी दिन बच्चों की पसंद के प्रसाद का वितरण हुआ। 40 स्टूडेंट में रोज हाजिरी लगाई जिसमें जयंत अरोड़ा, रेनू यादव, हरबंस कौर ,परमीत सिंह, नवनीत, गुरनूर कौर, हरमन कौर, सिमर कौर, बच्चों को ऑर्गेनाइज किया हरविंदर कौर, अमनदीप कौर, कुलबीर कौर ,आज्ञा सिंह ,गुरशरण सिंह, मुख्य रूप से प्रधान हरपाल सिंह वह गुरद्वारा मैनेजमेंट कमेटी द्वारा बच्चों को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की हजूरी में अरदास के साथ प्रस्तुत व सम्मान किया गया।

गुरमत कैंप के समापन पर पहुंचे प्रतिभागियों के परिवारों ने प्रबंधन कमेटी की हर साल की तरह इस साल भी इस पहल को सराहा गया। सभी धर्म प्रेमियों ने गुरु का अटूट लंगर ग्रहण किया सेवा में रहे प्रधान हरपाल सिंह, रविंद्र सिंह ओबरॉय, गुरु सेवक श्याम भोजवानी, इंदरजीत सिंह, संतोख सिंह, रिंकू वीर, जसविंदर सिंह आदि