90 साल की महिला 75 साल बाद अपना पुश्तैनी घर देखने पहुंचीं पाकिस्तान, हिना रब्बानी ने दिलाया वीजा

in #punjab2 years ago

महीने का मिला वीजा
1965 में पाकिस्तानी वीजा के लिए आवेदन किया था
भारत की एक 90 साल की बुजुर्ग महिला का 75 साल पुराना सपना पूरा होने जा रहा है. दरअसल, वह पाकिस्तान के रावलपिंडी में अपना पुश्तैनी घर देखने जा रही हैं. वाघा-अटारी बॉर्डर के रास्ते बुजुर्ग महिला रीना छिब्बर वर्मा जब लाहौर में दाखिल हुईं, तो उनकी आंखों में खुशी के आंसू थे. एक वीडियो में रीना ये कहती हुए नजर आ रही हैं कि वह अपने पैतृक घर प्रेम निवास, अपने स्कूल और बचपन के दोस्तों से मिलेंगी. उनके मन में सालों से ये हसरत थी, जो कि अब जाकर पूरी हुई है.

एजेंसी के मुताबिक भारत-पाकिस्तान के बंटबारे के वक्त रीना वर्मा का परिवार रावलपिंडी के देवी कॉलेज रोड पर रहता था. वर्तमान में रीना पुणे में रह रही हैं. रीना कहती हैं कि मेरी पढ़ाई मॉडर्न स्कूल से हुई. मेरे चार भाई-बहन भी इसी स्कूल में पढ़ते थे. IMG_20220717_105733.jpg

Sort:  

Nyc