किडनी फेल्योर का कारण

in #punjab2 years ago

किडनी फेल करने वाली 5 गलतियां!
kidney damage habits: हम सभी जानते हैं कि किडनी यानी के गुर्दे (why kidney is important) हमारे शरीर के सबसे जरूरी अंगों में से एक है। हमारे शरीर में दो किडनी होती हैं और दोनों का हेल्दी रहना जरूरी होता है ताकि आपका शरीर भी हेल्दी रहे। हालांकि बहुत से लोगों की एक किडनी खराब हो जाती है लेकिन एक किडनी से काम चलता रहता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर किडनी खराब होती क्यों है? इसके पीछे ढेर सारे कारण हो सकते हैं, जिसमें से कुछ हैं आपकी गलत आदतें (kidney damage habits in hindi)। जी हां, ये आदतें आपको डायबिटीज, हार्ट डिजीज और हाई ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों का शिकार बनाती है, जिसकी वजह से किडनी को काफी नुकसान पहुंचता है। इन बीमारियों की वजह से किडनी हमारे शरीर में तरल पदार्थों को फिल्टर करने काम नहीं कर पाती और धीरे-धीरे खराब होने लगती है। आइए जानते हैं डेली रूटीन में ऐसी 5 आदतों के बारे में, जो आपकी किडनी को नुकसान पहुंचाती हैं।IMG_20220718_163602.jpg