साप्ताहिक जनसुनवाई में एसडीएम अनूपपुर ने लोगों की सुनी समस्याएं*

in #public2 years ago

*ल

IMG-20220823-WA0017.jpg

जनसुनवाई में आए 9 आवेदन

अनूपपुर 23 अगस्त 2022/ आम आदमी की समस्याओं के निराकरण के लिए आयोजित की जाने वाली साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट स्थित सोन सभागार में एसडीएम अनूपपुर श्री कमलेश पुरी के नेतृत्व में जनसुनवाई में आए लोगों की समस्याओं को सुना गया। जनसुनवाई कार्यक्रम में जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.के. सोनी सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में जिले के विभिन्न स्थानों से अपनी समस्याएं लेकर आए 9 लोगों ने आवेदन-पत्र प्रस्तुत किए, आवेदनों को दर्ज कर संबंधित विभागों को आवेदनों के निराकृत करने हेतु प्रेशित किया गया है।

 जनसुनवाई में वार्ड नं. 07 बनियाटोला कोतमा के अमर कुमार भरिया ने डिजिटल जाति प्रमाण पत्र बनवाए जाने, ग्राम मोहदी तहसील पुष्पराजगढ़ की सुरति बाई ने पति की कुएं में डूबने से मृत्यु होने पर आर्थिक मदद दिलाए जाने, वार्ड नं. 12 नगरपालिका कोतमा के देवेन्द्र कुमार तिवारी ने उनके पट्टे की भूमि पर दबंग द्वारा जबरन कब्जा करने, जमुना कालरी तहसील अनूपपुर के विष्णु सिंह कुशवाहा ने नक्‍शा तरमीम एवं सीमांकन कराकर भूमि विवाद का निराकरण कराए जाने, ग्राम मेड़ियारास तहसील अनूपपुर के ग्रामीणजनों ने ग्राम पंचायत मेड़ियारास में शासकीय भूमि में अतिक्रमण पर रोक लगाने संबंधी आवेदन दिए।