नगरीय क्षेत्र के किसानों को भी मिले कृषक सम्मान निधि का लाभ उस्मान‌।

in #protest2 years ago

रामपुर:- भाकियू लोकशक्ति ने एसडीएम को ज्ञापन सोंपकर की मांग मिलक गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के पदाधिकारियों का कार्यकर्ता तहसील मिलक परिसर में एकत्रित हुए और नगरीय क्षेत्र के किसानों को कृषक सम्मान निधि दिलाने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन करने के बाद उप जिलाधिकारी मिलक राजेश कुमार पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।IMG-20220922-WA0148.jpg

इससे पूर्व किसानों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव उस्मान अली पाशा ने कहा मिलक तहसील के बहुत से गांव जिसमें खासकर मेहंदी नगर रौरा कला खाता नगरिया मिलक नसीराबाद मिलक अस्दुल्लापुर आदि गांवों के किसान जो कि नगरीय क्षेत्र में आते हैं उनको कृषक सम्मान निधि का लाभ नहीं मिलता जबकि इस संबंध में कई बार जिले के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है।

जिला अध्यक्ष लालाराम गंगवार ने कहा मंडी समिति के पास एक कच्चा नाला जिसके निर्माण के लिए क्षेत्रबासी पिछले कई वर्षों से उच्च अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन किसी के कान पर जूं नहीं रेंग रही नाला निर्माण ना होने की वजह से बहुत बड़े क्षेत्र में गंदा पानी भरा हुआ है जोकि एक व्यस्क व्यक्ति की कमर तक आता है लेकिन नगर पालिका परिषद मिलक और तहसील मिलक के कर्मचारी केवल तमाशा देख रहे हैं जिसको किसी कीमत बर्दाश्त नहीं किया जाएगा प्रदर्शन कर ज्ञापन देने वालों में जिला महासचिव दानिश खान जिला उपाध्यक्ष मुशर्रत अली मोहम्मद इस्लाम अकील अहमद कांता प्रसाद बालक राम महिपाल सिंह दीनदयाल रवि कुमार कपिल गंगवार राजेंद्र कुमार गंगवार रामगोपाल शराफत अली उमेश गंगवार महबूब शाह शमसुद्दीन साहिल हुसैन आदि लोग मौजूद रहे।