खुले में शौच जा रहे अन्य राज्यों के मजदूर

in #problem2 years ago

बिना शौचालय ही संचालन हो रहे लाल ईंट भट्ठे

खुले में शौच जा रहे अन्य राज्यों के मजदूरIMG-20221113-WA0194.jpg

गोरखपुर जिले के सहजनवां तहसील क्षेत्र के कुछ गांव ही सम्पूर्ण स्वच्छता के दायरे में आने से वंचित रह गई है। इसके बावजूद हकीकत यह है कि अधिकांश ग्राम पंचायतें अब भी खुला शौचमुक्त नहीं हैं। क्षेत्र में अधिकतर लाल ईंट भट्ठों का संचालन चल रहा है लेकिन अन्य राज्यों से आए मजदूर बिना शौचालय के रह रहे हैं तो ग्राम पंचायतें किस तरह से खुले में शौच मुक्त रहेंगी। पिपरौली ब्लाक क्षेत्र में ईंट भट्ठा मालिकों द्वारा शौचालय का निर्माण नहीं कराए जाने से दूसरे प्रांतों से आए लोग गांव के सड़कों को ही शौच के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। इन दिनों सहजनवा तहसील क्षेत्र नगवां, जैतपुर, देईपार, कुरमौल, ककना, नंदापार में दर्जनों ईंट भट्ठे संचालित किए जा रहे हैं। जिसमें अन्य राज्यों से आए मजदूरों के पास शौचालय नहीं है। उनके लिए भट्ठा मालिकों ने शौचालय की व्यवस्था उपलब्ध नहीं कराई है। जो बड़ी संख्या में मजदूर खुले में शौच जाते दिखाई देते हैं। मानकों की अनदेखी कर अधिकतर भट्ठा मालिकों ने मजदूरों के लिए शौचालय का निर्माण नहीं कराया है, जिसके कारण इन दिनों क्षेत्र के सड़कों को शौचालय के रूप में इस्तेमाल कर ग्रामीणों के लिए नई मुसीबत आफत बन गई हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार ईंट भट्ठा मालिकों से इसकी शिकायत किया गया लेकिन भट्ठा संचालकों को कोई फर्क नहीं पड़ा। क्षेत्र के ग्रामीण उमेश गुप्ता, लाल चंद गौड़, विनोद कुमार, संत लाल, राकेश, बालकेश आदि ने तहसील प्रशासन से मांग किया हैं कि क्षेत्र में संचालित हो रहे ईंट भट्ठों पर मालिकों द्वारा मजदूरों के लिए शौचालय का निर्माण कराया जाए। जिससे ग्रामीणों को गंदगी से निजात मिल सके।