पत्रकार पर हमले के विरोध में प्रदर्शन कर सौपा ज्ञापन

in #press2 years ago

IMG-20221018-WA0072.jpgलोकतांत्रिक व्यवस्था में राष्ट्र के चौथे स्तम्भ पर आये दिन हो रहें हमलों के विरोध में भीनमाल जन क्रान्ति विकास मंच की ओर राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया । विकास मंच के दिनेश दवे नवीन के बताया कि हमले की निष्पक्ष जांच व हमलावरों पर कठोर दण्डनात्मक कार्यवाही की मांग की गई। कुछ दिन पूर्व बाड़मेर के पत्रकार सबलसिह भाटी पर प्राणघातक हमला किया गया । उन्हें मृत समझकर हमलावर भाग‌‌‌ गये, वहीं दो दिन पहले बालोतरा के धर्मदेव दवे पर भी प्राणघातक हमला हुआ। लोकतांत्रिक व्यवस्था में देश के चौथे स्तंभ पर आये दिन हमले होना बहुत दुखद है।

                 ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि सरकार उपर्युक्त पत्रकारों के सभी हमलावरों को तुरंत गिरफ्तार कर कठोर दण्डनात्मक कार्यवाही करें । साथ ही जोधपुर संभाग के सभी पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर गंभीर हों।

                                   मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि ज्ञापन देने वालों में मोहनसिह सिसोदिया, दरगाराम पुरोहित, पारसमल राणा, घेवरचंद परमार, सांवलाराम परमार, हरचंद पुरोहित, दिनेशकुमार दवे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।