10 ताले तोड़कर 15 लाख कैश और 15 लाख के गहने चोरी,मोबाइल व्यापारी के घर हुई चोरी

in #pratapgarh2 years ago

b7e510df38a5cdebedae9d16a12b82115d2438b9dbf29fe9eb120786dbd94e2c.0.JPEG

उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर में देर रात के अंधेरे में मोबाइल व्यापारी के घर में घुसे शातिर चोरों ने घर के 10 ताले तोड़कर चोरों ने 15.5 लाख रुपए कैश और करीब 15 लाख रुपए कीमत के गहने चोरी किए जाने की वारदात को अंजाम दिया गया। इस घटना को अंजाम देकर चोर फरार हो गए। अब पुलिस मोबाइल व्यापारी के घर चोरी करने वाले शातिर चोरों की तलाश में जुटी हुई है। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ने पूरे घर को खंगाला लेकिन अभी तक चोरों का कोई सटीक सुराग नहीं मिल सका है। जबकि घटना कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला न्यू गोपाल नगर की है। इसी कॉलोनी में विशू बाजाज रहते हैं। इनका मोबाइल का कारोबार है। फिलहाल पुलिस शातिर चोरों की तलाश में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर में शुक्रवार की रात को मोबाइल व्यापारी का पूरा परिवार भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव की झांकियां देखने के लिए मंदिरों में गया हुआ था। इसी दौरान भीड़ में उनकी पत्नी से घर की चाबियां कहीं गुम हो गई। परिवार वापस घर पहुंचा लेकिन चाबियां ना होने की वजह से उन्होंने मुख्य द्वार पर एक दूसरा ताला लगा दिया और अपने दूसरे घर चले गए। शनिवार दोपहर जब यह परिवार घर पहुंचा तो घर के लगभग सभी ताले टूटे हुए थे। घर का सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था। सभी कमरों को चोरों ने खोला था और घर के अंदर जितना भी कैश और गहने रखे हुए था सभी को समेट कर ले गए। इसके साथ-साथ कीमती सामान भी चोर चोरी करके ले गए। घर के अंदर का हाल देखकर व्यापारी परिवार के पैरों तले से जमीन खिसक गई। उन्होंने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी। पुलिस के स्थानीय अफसर मौके पर पहुंचे और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने घर के शीशों और हैंडल से काफी सुराग तलाशने की कोशिश की लेकिन अभी तक चोरों का कोई सटीक सुराग हाथ नहीं लग सका है। मोबाइल व्यापारी ने बताया कि हाल ही में उन्होंने अपना एक मकान सेल किया था और उस मकान को सेल करने के बाद जो कैश मिला था वो घर में ही रखा हुआ था। एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि व्यापारी के अनुसार घर से करीब 30 लाख रूपए की चोरी हुई है। इसमें 15 लाख कैश है और 15 लाख रुपए कीमत के गहने हैं। अन्य सामान भी व्यापारी की ओर से बताया जा रहा है। फिलहाल आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जानकारी ली जा रही है। घर के अंदर से भी फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को कुछ सुराग हाथ लगे हैं। इनके आधार पर चोरों का पता लगाए जाने की कोशिश की जा रही है।