PM आवास योजना से बने आवासों का किया निरीक्षण, योजना से जीवन में आए परिवर्तन की ली जानकारी

in #pm2 years ago

IMG-20221018-WA0081.jpg
सहायक विकास अधिकारी धर्मेंद्र गिल ने सोमवार को रियांबड़ी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत जड़ाऊ कलां में पहुंचकर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत बनाएं गए आवासों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारी गिल ने लाभार्थियों से आवास समेत सरकारी योजनाओं द्वारा जीवन मे हुए परिवर्तन व मिल रहें लाभ के बारे में जानकारी ली। जानकारी के दौरान लाभार्थियों से बातचीत की कि किस तरह से कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था और आवास मिलने के बाद किस तरह जीवन यापन हो रहा है।
अधिकारी गिल ने बताया कि सरकार की सोच हैं की अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को सामान्य नागरिक की तरह जीने का अधिकार मिलना चाहिए। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से मुलाकात की है और उनके पुराने अनुभव और आवास मिलने के बाद अनुभव की जानकारी ली है। अधिकारी गिल ने बताया कि जो लोग पॉलिथीन या छप्परनुमा कच्चे मकान में रहते थे उनको कितनी कठिनाइयां आती है। प्रधानमंत्री योजना के तहत गरीबों को आवास दिया और उन आवास में रहने वाले लोग बहुत खुश हैं। आवास के साथ शौचालय, गैस, बिजली, पानी व अन्न वितरण जैसी सुविधाएं देकर गरीबी से ऊपर उठाने का प्रयत्न किया है जो सार्थक दिखाई दे रहा है। लाभार्थियों ने बताया पहले कच्चे मकान में बरसात के मौसम में रात जागकर गुजारना पड़ता था। और गिरने का डर लगा रहता था। लेकिन प्रधानमंत्री योजना में पक्का मकान मिल जाने के बाद जीवन में सुकून हो गया है।