पुरुष नसबंदी ज्यादा सुरक्षित व सरल : सीएमओ

in #pilibhit2 years ago

सीएमओ कार्यालय व सभी ब्लॉकों में पुरुष नसबंदी जागरूकता हेतु ई-रिक्शा को मुख्य चिकित्सा अधिकारी और एमओआईसी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

पीलीभीत 21 नवंबर 2022

पुरुष नसबंदी पखवाड़ा हेतु जागरूकता के लिए जिले और सभी ब्लॉकों में अलग-अलग ई-रिक्शा (सारथी रथ) को रवाना मुख्य चिकित्सा अधिकारी आलोक कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएमओ डॉ.आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का सफल संचालन एवं जागरूकता के लिए व्यापक प्रचार के उद्देश्य से जागरूकता ई रिक्शा को रवाना किया गया है। जिसमें पंपलेट और माइक से गलीी मोहल्लों में पुरुष नसबंदी के लिए प्रचार प्रसार किया जायेगा साथ ही अस्थाई विधि निरोध आकस्मिक गर्भनिरोधक माला एन माला डी गोली और गर्भावस्था जांच किट वितरण करेगा समस्त गांव मोहल्लों मे प्रचार प्रसार में परिवार नियोजन सामग्री वितरण की जाएगी। आमजनों से अनुरोध है कि पुरुष नसबंदी अपनी भागीदारी निभाकर देश के सामाजिक एवं आर्थिक विकास में भागीदारी बने। यह पखवाड़ा 21 नवम्बर से 4 दिसंबर 2022 तक चलेगा। पुरुष,
नसबंदी में बढ़ाएं भागीदारी :
परिवार नियोजन विशेषज्ञ संदीप उपाध्य ने कहा कि जनसंख्या स्थिरीकरण की राह में पुरुष नसबंदी अभी भी एक बड़ी रूकावट बनी हुई है। पुरुष नसबंदी बिना चिरा बिना टांके की सबसे सरल और स्थाई परिवार नियोजन विधि है नसबंदी के 2 घंटे बाद पुरुष अपने घर जा सकता है नसबंदी के बाद शारीरिक मानसिक किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं होती है एक तरफ जहां परिवार नियोजन के स्थायी व अस्थायी साधनों को अपनाने में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है। वहीं पुरुषों की भागीदारी बहुत कम है। पुरुषों की नसबंदी में भागीदारी बढ़ाने और परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिला स्वास्थ्य समिति 21 नवंबर से 04 दिसम्बर तक पुरुष नसबंदी सप्ताह पखवाड़ा मनाएगी इच्छुक पुरुष नसबंदी कराने वाले लोगों से अपील है कि वह ज्यादा से ज्यादा पुरुष नसबंदी कराएं और इस पखवाड़े का लाभ उठाएं।
IMG-20221121-WA0065.jpg