पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी, जानें आपके शहर में कितनी है कीमत

in #patrol2 years ago

तेल कंपनियों ने 13 जुलाई को पेट्रोल और डीजल के रेट जारी कर दिए हैं। तेल विपणन कंपनियां (ओएमसी) करीब दो महीने से इसी कीमत पर ईंधन बेच रही हैं। बुधवार को जारी हुए ईंधन की नई कीमतों के अनुसार, अब दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल की कीमत 89.62 रुपए प्रति लीटर है।

मुंबई में पेट्रोल की खुदरा कीमत 111.35 रुपए प्रति लीटर है, जबकि डीजल की खुदरा कीमत 97.28 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल के उपभोक्ताओं को 106.03 रुपए का भुगतान करना होगा, जबकि पश्चिम बंगाल की राजधानी में डीजल के यूजर्स को 92.76 रुपए प्रति लीटर का भुगतान करना होगा। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 102.63 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि तमिलनाडु की राजधानी में एक लीटर डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।