1996 से पिता की मृत्यु के बाद संपत्ति को लेकर चले आ रहे विवाद का कराया परिवार को बैठाकर निस्तारण

in #pankaj2 years ago

एसएसपी सहारनपुर आकाश तोमर के नेतृत्व में सरसावा थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने किया ऐसा कार्य जो 26 वर्षो से नहीं कर पाया कोई

सहारनपुर जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाने वाले सरसावा थाना प्रभारी धर्मेंद्र चौधरी पुराने विवादों का भी निस्तारण कराने में अव्वल

1996 से पिता की मृत्यु के बाद संपत्ति को लेकर चले आ रहे विवाद का कराया परिवार को बैठाकर निस्तारण
IMG-20220622-WA0114.jpg
समझौता कराने पर थाना प्रभारी धर्मेंद्र का पूरे परिवार ने किया आभार प्रकट,दी दुआएं

सरसावा/सहारनपुर

एसएसपी सहारनपुर आकाश तोमर के नेतृत्व में सरसावा थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह एक से बढ़कर एक अच्छा कार्य कर सहारनपुर जनपद की पुलिस का इकबाल बुलंद कर रहे हैं अपराधियों को चुन चुन कर जहां कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं वही परिवारों के बीच काफी लंबे से चल रहे विवादों का निस्तारण कराने में भी पीछे नही है। जो कार्य पिछले 26 वर्षों से कोई थाना प्रभारी नहीं कर पाया वह है थाना प्रभारी सरसावा ने करके बता दिया कि वह अपने कप्तान के उम्मीदों पर खरा उतरेंगे । दरअसल सरसावा थाना क्षेत्र के सुआखेड़ी में देशराज,सोमचन्द, सरेमचन्द पुत्रगण बलजीत सिंह के बीच वर्ष 1996 से पिता की मृत्यु के बाद से ही संपत्ति को लेकर विवाद चला आ रहा है वह विवाद न्यायालय में चल रहा है मामला संज्ञान में आने पर सरसावा थाना प्रभारी ने विवाद के निस्तारण की ठानी सरसावा थाना प्रभारी धर्मेंद्र चौधरी ने सुआ खेड़ी के प्रधान अर्जुन,बिननाखड़ी के प्रधान विपिन तथा छापुर के प्रधान अंकुर के साथ मिलकर थाने पर परिवार के बीच निस्तारण करा दिया। समस्त परिवार ने अपने संपत्ति संबंधी विवाद का फैसला नामा लिखित में देकर सरसावा थाना प्रभारी का आभार व्यक्त करने के साथ साथ ढेर सारी दुआओं से नवाजा। थाना प्रभारी सरसावा धर्मेंद्र चौधरी के द्वारा कराए गए कार्य की थाना क्षेत्र ही नहीं अनेक थाना क्षेत्र में जमकर सराहना हो रही है।IMG-20220622-WA0114.jpg