जिला कलक्टर की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ विद्यालय कार्यक्रम आयोजित करवाया गया।

जिला कलक्टर द्वारा स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ विद्यालय कार्यक्रम के तहत शनिवार को नो बेग डे के मौके पर राजकीय विद्यालय मे विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया।

IMG-20220926-WA0001.jpg

पाली/राजस्थान जिला कलक्टर नमित मेहता की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ विद्यालय कार्यक्रम के तहत शनिवार को नो बेग डे के मौके पर सेठ मुरलीधर जमनादास बारदान वाले राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हाउसिंग बोर्ड मे विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया।

IMG-20220926-WA0000.jpg

प्राचार्य श्रीमती शान्ति चौहान ने बताया कि इस दौरान सहायक निदेषक समग्र शिक्षा पाली सोहनलाल भाटी ने कहा कि जिला कलक्टर मेहता द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ विद्यालय कार्यक्रम विधार्थी वर्ग के लिए काफी हितकारी साबित हुए है।

उन्होने कहा कि शनिवार को दिन बच्चे बस्तामुक्त होकर अपना रूचिकर खेल खेलते जिससे उनमे छिपी प्रतिभा निखर कर सामने आती है। साथ ही उन्हे काफी कुछ सीखने को भी मिलता है। पाली पाठय पुस्तक मंडल के डिपो मेनेजर भंवर सिंह राठौड ने विधार्थियो को स्वच्छता का पाठ पढाते हुए इससे होने वाले लाभो के बारे मे बताया। मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के संदर्भ व्यक्ति कैलाश राठौड ने नो बेग डे के दिन होने वाली गतिविधियो के बारे मे विस्तार से जानकारी दी।

IMG-20220926-WA0002.jpg

विधार्थियो ने श्रमदान कर परिसर मे सफाई-मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह परिहार ने बताया कि स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ विद्यालय कार्यक्रम के तहत कक्षा षष्ठम से ग्यारहवी तक के विधार्थियो ने श्रमदान कार्यक्रम के तहत विधालय परिसर मे उगी कंटीली झाडिया को काटने के साथ ही परिसर मे फेली गंदगी को साफ किया।

इस मौके पर व्याख्याता एवं प्रथम सहायक मीठालाल पंवार, श्रीमती सरिता राजपुरोहित ,भगवानदास बाबानी, श्रीमती दर्शना शेखावत, श्रीमती जया कर्मचंदानी, श्रीमती रेखा हाटडिया, श्रीमती प्रज्ञा राजपुरोहित, श्रीमती स्नेहा चौधरी, श्रीमती राजकुमारी कास्टिया, श्रीमती तेज कंवर राठौड, श्रीमती अनिता, संजय कुमार सैन आदि मौजूद रहे।