कुत्ते ने काटा तो मालिक पर लगेगा 10 हजार का जुर्माना।

in #noyeda2 years ago

नोएडा। शहर में आए दिन कुत्तों के काटने की शिकायत मिल रही है। इसको देखते हुए प्राधिकारण ने एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ डिया की गाइडलाइन अनुपालन की नीति तैयार की है। 31 मार्च तक एन पी आर एफ के जरिए नोएडा में कुत्ते और बिल्ली दोनो का पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण ना कराने पर जुर्माना लगाया जाएगा। पालतू कुत्तों का स्टेलाइजेसन और एंटी रेबीज बैक्सीनेशन कराना अनिवार्य है ।
आक्रामक कुत्तों की होगी निगरानी: ऐसा नही कराने पर 1मार्च 2023 से प्रतिमाह 2000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। नोएडा प्राधिकरण एओए, आरडब्लूए और ग्रामवासियों के सहमत पर अपने खर्च पर डॉग सेल्टर बनवाए जायेगे।