जिला कलेक्टर ने राजकीय चिकित्सालय का दौरा कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

in #nohar2 years ago

IMG-20220625-WA0002.jpgनोहर, 25 जून। जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने शुक्रवार को नोहर राजकीय चिकित्सालय का दौरा कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर जिला कलेक्टर ने राजकीय चिकित्सालय में भर्ती रोगियों से भी बातचीत कर चिकित्सालय की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। चिकित्सालय में कुछ चिकित्सकों द्वारा लगातार अनुपस्थित रहने पर जिला कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते बताया कि इसके लिये उनके खिलाफ कार्रवाई को लेकर निदेशालय को प्रस्ताव भिजवाया जाएगा। मौके पर कई लोगों ने जिला कलेक्टर को बताया कि अनेक चिकित्सक चिकित्सालय में अनुपस्थित रहकर घर पर मरीजों को देखते हैं। जिससे चिकित्सालय में आने वाले रोगियों को परेशानी होती हैं। बताया जाता हैं कि चिकित्सालय में दो चिकित्सक पिछलें लम्बे समय से लगातार छुट्टी पर हैं। जिसको लेकर जिला कलेक्टर को मौके पर अवगत कराया गया। इस मौके पर जिला कलेक्टर ने राजकीय चिकित्सालय में मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना के तहत दी जाने वाली दवाओं की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी ली। जिला कलेक्टर ने कहा कि चिकित्सालय में आने वाले प्रत्येक रोगी को राज्य सरकार की योजना का लाभ मिले। जिला कलेक्टर ने चिकित्सालय में विभिन्न वार्डो में जाकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में किसी प्रकार की लापरवाही सहन नही कि जाएगी। उन्होंने चिकित्सालय में बनाये गये अत्याधुनिक आईसीयू वार्ड की सराहना करते हुए कहा कि इसके माध्यम से गंभीर रोगियों को स्थानीय स्तर पर इलाज सुलभ हो रहा हैं। जिला कलेक्टर ने चिकित्सालय की विभिन्न व्यवस्थाओं पर संतोष जाहिर किया। इस मौके पर जिला कलेक्टर ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली और इस संबंध में आमजन को जागरूक करने व योजना के संबंध में आने वाले आवेदनों का तुरंत निस्तारण करने के निर्देश दिये। इस मौके पर एसडीएम श्वेता कोचर, तहसीलदार संजय बिंदल, राजकीय चिकित्सालय प्रभारी डॉ. जसवंत मीणा, डॉ. सुरेन्द्र शर्मा आदि मौजूद थे।

Sort:  

Good coverage