स्कूल में पहुंचे पीएम मोदी तो केजरीवाल ने सिसोदिया की बताई नकल, BJP ने पुरानी तस्वीरों से दिया जवाब

in #news2 years ago

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर के अडालज में आज मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ किया। साथ ही इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने बच्चों के साथ उनकी क्लास में बैठकर बातचीत भी की। इस दौरान की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इस तस्वीर में पीएम मोदी स्मार्ट क्लास में बच्चों के बीच बैठकर 'क्लास' लेते नजर आए। ये तस्वीर को सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस बात का क्रेडिट खुद को दिया। वहीं, अब बीजेपी ने इसपर पलटवार किया है।पार्टी ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल के शिक्षा मॉडल में केवल 'भ्रष्टाचार करने' की शिक्षा दी जाती है। बीजेपी दिल्ली के उपाध्यक्ष सुनील यादव ने एक फोटो शेयर की है। दावा किया है कि यह तस्वीर तब की है जब पीएम मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'अरविंद जी आपके शराब मंत्री सिसोदिया तो कल परसों से स्कूल की बैंच पर बैठकर विज्ञापन के लिए फोटो करवाने लगे हैं। लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी तो तब ही से शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए संकल्पवान हैं तब वो सीएम थे। शिक्षा की आड़ में सिसोदिया की तरह शराब का धंधा नहीं किया।'arvind_kejriwal_1665034767.webp

Sort:  

Please like bro

Please like my post

Sir please like 👍🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏