सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में आरोपी दीपक राजस्थान से गिरफ्तार, पंजाब पुलिस की गिरफ्त से भागा था

in #news2 years ago

पंजाब पुलिस की कस्टडी से फरार सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के दीपक कुमार उर्फ टीनू को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। दीपक लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य है। दिल्ली पुलिस ने राजस्थान से पकड़ा है। दीपक पंजाब पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। इससे पहले गैंगस्टर दीपक की तलाश में जुटी पुलिस ने उसकी गर्लफ्रेंड को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया। प्रेमिका को उस समय हिरासत में लिया गया जब वह भारत से मालदीव भागने की फिराक में थी। पंजाब पुलिस का दावा है कि पकड़ी गई युवती ने ही गैंगस्टर टीनू को भागने में मदद की थी। बाद पुलिस ने आरोपी को भी पकड़ लिया।

29 मई को हुआ था मूसेवाला का मर्डर
गौरतलब है कि पंजाब के सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोप में गैंगस्टर दीपक टीनू को गिरफ्तार किया गया था। बाद में वह पंजाब के मानसा जिले में पुलिस हिरासत से फरार हो गया था। 29 मई को पंजाब के मानसा जिले में पंजाबी सिंगर मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मूसेवाला की हत्या के बाद बिश्नोई गिरोह के सदस्य गोल्डी बराड़ ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी। दीपक टीनू इस हतत्या के 24 आरोपियों में शामिल है।sidhu_moose_wala_deepak_1666176596.webp