चोरों ने लाखों के जेबरात और नकदी किये चोरी

in #news2 years ago

बाइक एजेंसी में चोरों ने धावा बोलते हुए लाखों के आभूषण व नकदी चोरी कर ली। आहट की आवाज़ सुनकर जागे एजेंसी मालिक ने मौके से एक चोर को पकड़ लिया। जबकि उसके दो अन्य साथी भाग कर फरार हो गये घटना की जानकारी पर पहुँची डायल 112 पुलिस पकड़े गए चोर को थाने ले गयी। औरैया जिले के फफूंद थाना की पाता चौकी क्षेत्र के गाँव राजा का पूर्वा निवासी अनुराग कुमार पुत्र मुकेश कुमार ने दिबियापुर रोड फफूंद में टी वी एस बाइको की एजेंसी किये है। एजेंसी के ऊपरी हिस्से में पत्नी और बच्चे के साथ रहते है। जबकि अन्य परिवार के लोग गाँव मे रहते है। पीड़ित ने थाने में दी तहरीर में बताया कि वह फफूंद थाने क्षेत्र के दिवियापुर रोड स्थित अपनी टीवीएस एजेंसी में अपनी पत्नी पायल व दो वर्षीय पुत्री के साथ सो रहा था। सुबह 03:30 बजे उसे कुछ आवाज़ सुनाई दी उसने देखा कि एक व्यक्ति भागने लगा तो उसने उसे पकड़ लिया। जिसके बाद उसकी पत्नी भी जागकर आ गयी उसने तुरन्त डायल 112 पुलिस को घटना की सूचना दी। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम योगेश उर्फ विवेक पुत्र दयाराम राजपूत निवासी ग्राम केशमपुर थाना फफूंद बताया जो अपने अन्य दो साथियों के साथ चोरी करने घुसा था। पुलिस द्वरा पूंछतांछ करने पर उसने बताया कि उसने घर मे रखे लगभग 14 लाख के जेवरात व 85350 रुपये नकद चोरी किये हैं। नकदी का पैसा गाड़ी बिक्री का दराज में रखा हुआ था। पकड़े गए चोर की जेब से दो अंगूठी, एक जंजीर,एक टैबलेट, व बायोटिक मशीन बरामद हुई है। जबकि उसके दो अन्य साथी भागकर फरार हो गए।पुलिस पकड़े गए चोर को थाने ले गयी।पकड़े गए चोर युवक ने बताया कि वह पीछे के गेट में जगह होने के कारण गेट पर चढ़कर एजेंसी में गया और जीने के रास्ते ऊपर चला गया। कमरे में रखी अलमारी खोलकर नकदी औऱ जेवर चोरी किये।IMG-20220602-WA0001.jpgपीड़ित ने एजेंसी में हुई चोरी की घटना की थाने में तहरीर दी है।पुलिस फरार दो चोरों की तलाश कर रही है।