सीएचसी बरही में हेल्थ एटीएम का हुआ उद्घाटन

in #news2 years ago

∆- हेल्थ एटीएम से हो सकेगी 23 तरह की जांच

Gorakhpur, चौरीचौरा। ब्रम्हपुर ब्लाक अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थय केंद्र बरही पर हेल्थ एटीएम का उद्घाटन राजाराम मोहन राय ने फीता काटकर किया।
उद्घाटन के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरही के अधीक्षक डॉक्टर शैलेन्द्र कुमार मिश्रा ने उपस्थित लोगों को हेल्थ एटीएम के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि हेल्थ एटीएम से 23 प्रकार की जांच हो सकेगी। हेल्थ एटीएम लग जाने से अब ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को उच्च श्रेणी की जांच के लिए शहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। हेल्थ एटीएम के जरिए समय-समय पर लोगों की जांच की सुविधा यहां पर उपलब्ध है। हेल्थ एटीएम के जरिए शरीर की स्क्रीनिंग, ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन, लंबाई, शरीर का तापमान, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा, बॉडी मास इंडेक्स, मेटाबॉलिक एज, बॉडीफैट, डिहाइड्रेशन, पल्स रेट, मसल मास आदि की जांच की जा सकेगी। इसमें पैथोलॉजी टेस्ट भी हो सकेंगे। जिसमें ग्लूकोज, हीमोग्लोबिन, की जांच हो सकती है। राजाराम मोहन राय ने कहा कि इस मशीन के लग जाने से जनता को काफी सुविधा मिलेगी। इस अवसर फार्मासिस्ट सुशील कुमार गुप्ता, लैब टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स पुष्पा यादव एवं सत्येंद्र दुबे, रामकृष्ण तिवारी, मोहम्मद शफीक एवं रविंद्र उपाध्याय सहित भाजपा के मंडल अध्यक्ष सुग्रीव तिवारी, संदीप मिश्रा मंडल उपाध्यक्ष, संतोष मोदनवाल मंडल महामंत्री ,धर्मेंद्र गुप्ता कोषाध्यक्ष आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।