कड़ी सुरक्षा के बीच रखी गई ईवीएम जावर 20जुलाई को होगी मतगणना,

in #news2 years ago

कड़ी सुरक्षा के बीच रखी गई ईवीएम
जावर 20जुलाई को होगी मतगणना,

जावर 24 घंटे निगरानी की जा रही है। 20 जुलाई को मतगणना होगी। इसी दिन पता चलेगा जावर की जनता ने किसे चुना है।
जावर में मतदान हो गया और अब मतगणना का इंतजार है। मतदान के बाद में बने स्ट्रांग रूम में सभी ईवीएम रख दी गई है
15 वार्डों की अलग-अलग टेबल लगाकर सुबह 9:00 बजे शासकीय महाविद्यालय जावर में वोटों की गिनती की जाएगी
जानकारी के मुताबिक हर वार्ड के एक टेबल लगाने की तैयारी की गई है। इसमें 15 वार्ड के पार्षद पदों के प्रत्याशियों को मिले मतों की गिनती होगी। शासकीय महाविद्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच यह ईवीएम रखी गई हैं। यहां सिपाही 20 जुलाई तक 24 घंटे अलग-अलग शिफ्ट में तैनात किए गए हैं
20 जुलाई दिन बुधवार को सुबह 9:00 बजे 15 वार्डो के प्रत्याशियों ईवीएम में बंद किस्मत सामने आएगी
मतदान के बाद मंथन का दौर शुरू
इस बार जावर नगर परिषद चुनाव में बंपर वोटिंग होने के अब मंथन का दौर शुरू हो चुका है। प्रचार की थकान उतारने के बाद पार्षद प्रत्याशी जीत-हार के गणित लगाते रहे। भाजपा इससे उत्साहित नजर आई और दावा किया कि इस बार जावर नगर परिषद में भाजपा की सरकार होगी
विकास के नाम पर वोट किया है। हालांकि कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक ज्यादा वोटिंग ने पार्टी की चिंता तो बढ़ाई है ऐसे में इस बार चौंकाने वाले परिणाम की आशंका भी जताई जा रही है और माना यह भी जा रहा है कि हार-जीत का अंतर कम ही रहेगा। 20 जुलाई को परिणाम आने तक अब वार्डवार समीक्षा की जा रही है।
वहीं भारतीय जनता पार्टी ने सभी नेताओं को वार्ड नंबर 3 में पूरी ताकत के साथ प्रचार ने सभी नेता को लगा दिया था
वही जावर में वार्ड क्रमांक 12 में भी हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिला
वहां पर युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष नेटवर्क बंटी राठौर और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेश चंद्र भारेवा के पुत्र रितेश भारेवा से बीच था
जावर नगर के सभी लोगों की निगाहें इस वार्ड पार बनी हुई है
उम्मीद है लगभग 10:00 तक 15 ही वार्डों की स्थिति साफ हो जाएगी
आम लोगों के अनुसार एग्जिट पोल की माने तो
8 से 10 वर्ड में भारती जनता पार्टी के प्रत्याशी विजय होते दिखाई दे रहे हैं
वही कांग्रेस को नुकसान होता दिखाई दे रहा है
कुछ वार्डो में निर्दलीय प्रत्याशी दोनों दल को मजबूत टक्कर देते हुए दिखाई दे रहे हैं
भारतीय जनता पार्टी के आगे कांग्रेस उपचुनाव में कमजोर दिखाई दी
वहीं भारतीय जनता पार्टी ने भी अपनी पूरी ताकत वार्ड क्रमांक 3 में अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए लगा दी थी
दोनों पार्टियों के प्रमुख नेताओं के साथ आम लोग को भी 20 तारीख का इंतजार हैIMG_20220718_133149.jpg

Sort:  

Good news

Good