सुवासरा दुष्कर्म आरोपी को फांसी हो राष्ट्रीय अध्यक्ष यूनुस मंसूरी

in #newdehli2 years ago

IMG-20220910-WA0005.jpg
दुष्कर्म पीड़िता को न्याय मिलने तक चैन से नहीं बैठेंगे - अयूब मंसूरी प्रदेश सह प्रभारी

नई दिल्ली, राष्ट्रीय मंसूरी समाज की एक आपात और अहम बैठक राजधानी दिल्ली में हुई जिसमें भाजपा प्रदेश कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग के विधानसभा क्षेत्र मंदसौर के सुवासरा का नाबालिग से दुष्कर्म का मामला प्रमुखता से लिया और राष्ट्रीय अध्यक्ष यूनुस मंसूरी ने कहा की सुवासरा में नाबालिक मुस्लिम लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना निंदनीय है जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला चलाया जाए और दुष्कर्म आरोपी को सिर्फ फांसी की सजा दी जाए और न्यायप्रिय मुख्यमंत्री बुलडोजर मामा शिवराज सिंह चौहान का बुलडोजर दुष्कर्म आरोपी के घर चले जिससे गुंडा मुक्त मध्यप्रदेश का सपना उन्होंने देखा वो साकार हो।
दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट उज़्मा मंसूरी ने कहा की नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता को पूर्ण न्याय मिलना चाहिए आर्थिक सहयोग के साथ साथ पूरी पढ़ाई सरकार कराएं और उसे सरकारी नौकरी की घोषणा करें। उत्तर भारत प्रभारी इस्हाक़ मंसूरी ने कहा कि समय रहते अगर पीड़िता को न्याय नहीं मिला तो मंदसौर में धरना प्रदर्शन के साथ-साथ संपूर्ण भारत में उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री जी की रहेगी।
मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सलीम कबाड़ी प्रदेश प्रभारी हकीम मंसूरी प्रदेश आईटी प्रभारी शफीक मंसूरी प्रदेश संगठन मंत्री वहाब मंसूरी उपाध्यक्ष आरिफ मंसूरी सभी ने राष्ट्रीय कार्यालय के निर्देश पर जल्द ही एक डेलिगेशन डीआईजी और आईजी साहब से मिलने कि बात दूरभाष पर कहीं।
सर्व समाज 36 कॉम व राष्ट्रीय मंसूरी समाज मंदसौर से प्रदेश कानूनी सलाहकार वरिष्ठ अधिवक्ता सैयद मंसूरी, जिला अध्यक्ष खलील मंसूरी अकरम मंसूरी जिला प्रभारी जाकिर मंसूरी जिला संरक्षक पार्षद बाबू मंसूरी पूर्व सरपंच मुनीर मंसूरी शिक्षाविद चांद मंसूरी पूर्व सरपंच सलामुद्दीन मंसूरी, प्रवक्ता सलीम मंसूरी जिला कार्यवाहक अध्यक्ष अंसार मंसूरी, मिडिया प्रभारी हैदर अली आदि सभी मंदसौर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर आरोपी को फांसी व निष्पक्ष न्याय की मांग करेंगे।

संवाददाता ,इदरीश मंसूरी