सांप को घर में आने से कैसे रोके, अगर आ जाए तो बाहर कैसे निकालें, यहां पढ़ें सारी जानकारी

in #new2 years ago

बारिश के मौसम में अक्सर कई क्षेत्रों में सांप के घर में घुस जाने की घटनाएं सुनने को मिलती हैं. इसकी वजह उनके बिलों में पानी का भर जाना माना जाता है. वहीं कुछ इलाके ऐसे भी होते हैं जहां सांप के घर में आ जाने की घटनाएं अक्सर घटती रहती हैं. जानकारों की मानें तो सांप जहरीला होता है इसलिए उसे देखकर लोग डर जाते हैं, हालांकि उसे मारना ठीक नहीं है. आज हम आपको उन तरीकों के बारे में बताएंगे जिन पर अमल कर आप अपने घर में सांप का आना रोक सकते हैं लेकिन उससे पहले कुछ जरूरी बातें जानना जरूरी है.

COMMERCIAL BREAK

SCROLL TO CONTINUE READING
सांप के बारे में गलतफहमियां
सांप को लेकर लोगों के मन में कई गलतफहमियां भी हैं. जैसे की अधिकांश लोग मानते हैं कि ज्यादातर सांप जहरीले होते हैं लेकिन यह सही नहीं है. एक्सपर्ट कहते हैं कि देश में पाए जाने वाले 20 प्रतिशत सांप ही जहरीले होते हैं.

ज़रूर पढ़ें
Bhubali Samosa: मार्केट में आया 'बाहुबली समोसा', वजन 8 किलो..खाने पर मिलेगा 51 हजार का इनाम!
Buried Alive: पैसे लेकर लोगों को जिंदा जमीन के अंदर दफना रही ये कंपनी, बताई अनोखी थेरेपी
Kasganj Court: दे दनादन...कोर्ट के अंदर भिड़ीं दो महिला वकील, कर गईं सारी हदें पार
Adult Doll: मंदिर में पांच फुट की 'एडल्ट डॉल' लेकर पहुंचा शख्स, करने लगा शादी; फिर...
सांपों का बचे रहना उतना ही जरूरी है जैसे की अन्य जीव जंतु का. सांप हमारे भोजन चक्र के लिए तो बहुत ही महत्वपूर्ण हैं. चूहे फसलों को काफी नुकसान पहुंचाते हैं. ऐसे में सांप इनका शिकार कर फसलों को सुरक्षित रखने में मदद करते हैं.

इन उपायों से आपके घर नहीं आएंगे सांप
-नाग दौना नाम के पौधा आप अपने घर के आंगने या दरवाजे में लगा सकते हैं. इस पौधे में एक विशेष गंध होती है, जो सांप को करीब आने से रोकती है. यह पौधा विशेष रूप से छत्तीसगढ़ राज्य में मिलता है.

-माना जाता है कि गरुड़ फल को घर के गेट पर लटाककर रखने से सांप घर में नहीं घुसता है. माना जाता है कि इसको देखकर सांप भाग जाते हैं. यह एक दुर्लभ वृक्ष है हालांकि कई नर्सरी में ये मिल जाता है.1385993-snake.jpg