छैना रसमलाई तो खूब खाई होगी, लेकिन आज स्वाद चखें लजीज आटा रसमलाई का, नोट करें रेसिपी

in #new2 years ago

65da3bc8-0e04-4375-996b-1874e4ffaed3.jpegनई दिल्ली: रसमलाई (Rasmalai) एक बंगाली स्वीट डिश है। इसका नाम सुनते ही आपके मुंह में पानी आने लगता है। ये स्वाद में बहुत ही स्वादिष्ठ और रसीली होती है। लेकिन आमतौर पर रसमलाई को छैना की मदद से बनाकर तैयार किया जाता है। इसलिए छैना रसमलाई तो आज तक आपने खूब खाई होगी। लेकिन क्या कभी आपने आटे की रसमलाई का स्वाद चखा है? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए आटे की रसमलाई बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। ये रसमलाई खाने में बहुत ही लजीज और सोफ्ट होती है। इसके साथ ही इसको बनाने में भी बहुत कम समय लगता है, तो चलिए जानते हैं आटे की रसमलाई बनाने की रेसिपी-

Sort:  

Bhot badiya