हैंडपंप खुदवाने पर ग्रामीणों ने सरपंच व वार्डपंचों का किया स्वागत

in #narlai2 years ago

IMG-20220625-WA0019.jpg

नारलाई 25 जुन । नारलाई कस्बे में पेयजल समस्या वाली चुनींदा जगहों पर हैंडपंप खुदवाये गए। शनिवार को बाल उद्यान के पास सरपंच शेखर मीणा ने पूजा अर्चना कर हैंडपंप खुदाई शुरू करवाई। जिस पर ग्रामीणों ने सरपंच व वार्डपंचों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। यहां पर स्थानीय मौहल्ले वासियो ने हैंडपंप लगवाने की पूर्व में मांग की थी। जिस पर सरपंच ने आश्वासन दिया था। अब हैंडपंप लगने पर ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत का आभार जताया।सरपंच शेखर मीणा ने बताया कि बाली विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत व देसूरी प्रधान संगीता कंवर राजपुरोहित की अनुशंसा पर हेण्डपम्प खुदवा कर आमजन को पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है।
इस दौरान सरपंच शेखर मीणा, वार्डपंच रमेश चौधरी,कानाराम सीरवी,घीसुलाल,अमृत मालवीय व ग्रामीण भरत श्रीमाली, प्रकाश माली, राणाराम देवासी,भगाराम,नरेश,शोभाराम, सुभाष जणवा,संजय मालवीय, गणेश देवासी,मांगीलाल,मगाराम घांची इत्यादि मौजूद थे।

Sort:  

wortheum में खबरों को लाइक ओर कमेंट करके अपनी ओर अपने साथी की ताकत को बढ़ाये।
सबका साथ सबका विकास
@mpnews