नाराज पार्षदों ने अपर नगर आयुक्त मोहम्मद कमर से की शिकायत

in #nagar2 years ago

20200702_163102.jpg

झांसी। मानक के मुताबिक सफाई कर्मचारी ने होने से मोहल्लों की आंतरिक सफाई व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। इससे नाराज पार्षदों ने अपर नगर आयुक्त का घेराव किया। पार्षदों का कहना था कि कई वार्डों में 20 सफाई कर्मचारी भी नहीं है। इससे मोहल्लों में सफाई नहीं हो पाती। अपर नगर आयुक्त ने जल्द कार्रवाई कराने का भरोसा दिलाया है। हेल्थ मैनुअल के मुताबिक न्यूनतम दस हजार आबादी पर 30 सफाई कर्मचारियों की तैनाती होनी चाहिए लेकिन, पार्षदों का कहना है अधिकांश वार्डों में मानक के मुताबिक सफाई कर्मचारी नहीं लगाए गए हैं। आउटसोर्स एवं संविदा पर भर्ती सफाई कर्मियों को कार्यालय में लगाया गया है। इससे मोहल्लों में सफाई कर्मचारी नहीं मिलते। पार्षदों के मुताबिक वार्ड संख्या 27 शिवाजी नगर, वार्ड संख्या 2 तालपुरा प्रथम, वार्ड संख्या 18 तालपुरा द्वितीय, वार्ड संख्या -14, वार्ड संख्या 4 समेत अन्य वार्डों में 20 सफाई कर्मचारी ही तैनात हैं। अपर नगर आयुक्त मोहम्मद कमर ने पार्षदों को जल्द ही मानक के मुताबिक कर्मचारी उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया है। इस दौरान भाजपा पार्षद किशोरी रायकवार, जामवती, कांति छत्रपाल, इंदू वर्मा, पुष्पेंद्र कुमार समेत अन्य पार्षद मौजूद रहे।