अखिल उत्तर प्रदेश जाट महासभा द्वारा पंच परमेश्वर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

in #muzaffarnagar2 years ago

जनपद मुज़फ़्फरनगर में रविवार को अखिल उत्तर प्रदेश जाट महासभा द्वारा पंच परमेश्वर सम्मान समारोह का आयोजन किया गयाIMG-20220828-WA0001.jpg जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता, जनरल एस.एस. अहलावत (संरक्षक अखिल उत्तर प्रदेश जाट महासभा) ने की और सचालन प्रदेश महासचिव सतेन्द्र बालियान ने किया कार्यक्रम में जाट समाज के जन प्रतिनिधियों सांसद, विधायक, मंत्री, ब्लॉक प्रमुख, विधान परिषद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, और पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रहे समाज के प्रतिनिधियों आदि को सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बालियान खाप के मुखिया चौधरी नरेश टिकैत, बुढ़ाना से रालोद विधायक और नेता विधानमंडल दल राष्ट्रीय लोक दल राजपाल बालियान, चरथावल विधायक पंकज मलिक,
अध्यक्ष जिला पंचायत डा० वीरपाल निर्वाल, इरशाद चौधरी सदस्य जिला पंचायत, सदर ब्लाक प्रमुख अमित चौधरी, विनोद मलिक बुढ़ाना ब्लॉक प्रमुख पुत्र, मोरना ब्लाक प्रमुख अनिल राठी, बघरा से ब्लॉक प्रमुख के देवर गौरव पिन्ना, और सभी गांवो के जाट प्रधान सम्मानित किये गये कार्यक्रम में समाज के सम्मानित लोग उपस्थित हुए, रामपाल वर्मा, देवी सिंह सिंभालका, ओमकार अहलावत, जितन्द्र चौधरी प्रदेश अध्यक्ष अखिल उत्तर प्रदेश जाट महासभा, अनुज बालियान युवा अध्यक्ष अखिल उत्तर प्रदेश जाट महासभा, कुलदीप प्रधान लच्छेड़ा, विश्वेन्द्र बालियान ग्राम प्रधान कुटबी, डा० रविन्द्र पवार, अध्यक्ष संयुक्त खेल मोर्चा विनोद पहलवान, जगदीश बालियान, रणधरी सिंह दरोगा जी, जगदीश सिंह पूर्व DSP, श्रीमति महेशो चौधरी महिला अध्यक्ष अखिल उत्तर प्रदेश जाट महासभा, श्रीमति रश्मि चौधरी ग्राम प्रधान भुम्मा, प्रीति चौधरी ग्राम प्रधान हैदरनगर, मा० रविन्द्र अहलावत एडवोकट ब्रजवीर सिंह, तेजपाल सहरावत बुढाना सहित जाट समाज के सैकड़ों जनप्रतिनिधि मौजूद रहे
कार्यक्रम में मुस्लिम जाट और सिख जाट के लोग भी मौजूद रहे पूरे करें कार्यक्रम में जाट समाज के उत्थान को लेकर चर्चा की गई इसके साथ ही आज के युग में जिस तरह जाट समाज का युवा भटक रहा है उस पर भी ध्यान देने की बात कही गई भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने समाज को एकजुट होने का आह्वान किया उन्होंने कहा कि समाज के सब लोग अच्छे हैं इंसान अच्छा होता है केवल बुरे उसके विचार होते हैं इसलिए हमें अपने बुरे विचार छोड़ देनी चाहिए ब्लाक प्रमुख सदर अमित चौधरी ने समाज के लोगों से अपने बच्चों पर ध्यान देने का आग्रह किया और साथ ही कहा कि जिस तरह गांव की ओर नशे की प्रवृत्ति बढ़ रही है उस पर भी ध्यान देने की बात कही गई इसके साथ ही सभी लोगों ने अखिल उत्तर प्रदेश जाट महासभा को इस कार्यक्रम को करने के लिए धन्यवाद भी दिया