इस गलती की वजह से अनिल-अक्षय से पीछे रह गए सुनील शेट्टी, बोले- भूल गया था मजदूर हूं

in #mumbai2 years ago

241226779_239278374767302_8207157765337830887_n-sixteen_nine.jpgसुनील शेट्टी को इंडस्ट्री में आज तीन दशक से ज्यादा हो गए हैं. सुनील मानते हैं कि उन्होंने अपने इस करियर में बहुत सी गलतियां की हैं. करियर की उतार-चढ़ाव, फैमिली, समकालीन एक्टर्स की सक्सेस आदि पर सुनील हमसे दिल खोलकर बातचीत करते हैं.

यह साल बॉलीवुड बिजनेस के हिसाब से ड्राई रहा है. पब्लिक भी दूर जा रही है. आपकी राय?
'मैं समझ नहीं पा रहा था कि आखिर हमारी पब्लिक हमसे दूर क्यों जा रही है. मैं जब सोशल मीडिया पर ध्यान देने लगा, तो पता चला कि हम खुद इसके कारण हैं. हम प्रोडक्ट के कंज्यूमर को ही नहीं समझेंगे, तो प्रॉडक्ट को कैसे समझेंगे. हम बस भीड़ में दौड़े जा रहे हैं. अब आप ही बताएं अगर फाइनेंशियल एड्स, सीएफओ, डेटा एनालिस्ट जैसे लोग शोबीज का बिजनेस चलाएंगे, तो कहां से कनेक्शन पैदा कर पाएंगे.'

'ये लोग थोड़े राइटिंग और डायरेक्शन को समझ सकते हैं. क्या वो बता सकते हैं कि क्या चलेगा, इसकी समझ तो राइटर, डायरेक्टर और एक्टर को होनी चाहिए न. जाहिर सी बात है मशीनरी चीजें आ गई हैं, जो दिखता बहुत बड़ा है, लेकिन अंदर से खोखला है. क्योंकि उन्हें सिर्फ बिजनेस से मतलब है, वो इंडस्ट्री को चलाने के लिए नहीं काम कर रहे हैं. लोग हजार रूपये खर्च कर फिल्म देखने जाएंगे, तो प्रोडक्ट में दम होना चाहिए. इसी बीच देखें, दृश्यम चल ही रही है न, कंटारा भी बिजनेस कर रहा है. ये तो नहीं हुआ कि अजय देवगन जगह-जगह जाकर फिल्म को प्रमोट करने के लिए भांगड़ा कर रहा हो. विजिबिलिटी से कुछ नहीं होता है, इंपैक्ट से होता है. ये मेरी कर्म भूमि है और मैं नहीं चाहूंगा कि इसके साथ कुछ भी बुरा हो.'