कैन्ट थाने का कोर्ट मुंशी राजीनामा करने पीडि़त को दे रहा धमकी नानाखेड़ी

in #mp2 years ago

कैन्ट थाने का कोर्ट मुंशी राजीनामा करने पीडि़त को दे रहा धमकी
नानाखेड़ीIMG-20220601-WA0026.jpg स्थित साईं स्टेट कालोनी के रास्ते पर कब्जा कर बना रहा मकान
गुना। कैन्ट थाने में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक जो कि कोर्ट मुंशी है। उसके द्वारा नानाखेड़ी स्थित साईं स्टेट कालोनी के रास्ते पर कब्जा कर मकान बनाने और शेष भूमि पर कब्जा करने के उद्देश्य से खाली जगह में मंदिर निर्माण किया जा रहा है। जिसको रोकने पर प्रार्थी के साथ मारपीट कर झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे रहा है।
दरअसल इस मामले को लेकर फरियादी विशाल जैन पुत्र कैलाश बाबू जैन निवासी जगत दर्शन के सामने हाट रोड द्वारा सिटी कोतवाली, पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर को शिकायत की गई। थाने में पीडि़त की समस्या हल करने की बजाए प्रधान आरक्षक कोर्ट मुंशी अखिल शर्मा ने दबाव डाला कि आप राजीनामा कर लो, अन्यथा आपके साथ बहुत गलत होगा। प्रार्थी की शिकायत है कि उसका एक भूखंड नानाखेड़ी साईं स्टेट कालोनी में स्थित है। जिसके पश्चिम दिशा में आगमन के लिए 6-10 मीटर चौड़ा रास्ता है। इस रास्ते के बाद अनावेदक अखिल शर्मा का भूखंड है जिस पर उसने मकान बना लिया है। इसके बावजूद प्रधान आरक्षक अखिल शर्मा द्वारा उसके भूखंड के पश्चिम की ओर जगत छोड़कर आगे की ओर रास्ते पर लगभग 6 फिट जगह तक और उत्तर दिशा में भी स्थित रास्ते पर 8 फिट चौड़े रास्ते की जगह पर निर्माण कार्य किया है। इसके साथ ही उत्तर तरफ के रास्ते की ओर 6 फिट का छज्जा निकाल दिया है। जिसके द्वारा प्रार्थी के भूखंड पर जाने वाले रास्ते पर भी कब्जा करने का प्रयास कर रहा है। इसी उद्देश्य से रास्ते की खुली भूमि पर मंदिर बनाने की कोशिश में लगा है। प्रार्थी विशाल जैन ने बताया कि वह 30 मार्च 2022 की रात करीब 9 बजे अपने भूखंड के आगे स्थित अपनी दुकान बंद करने गया था तो अखिल शर्मा रास्ते की भूमि के साथ प्रार्थी के भूखंड पर जेसीबी मशीन चलवा रहा था। इसके चलते उसने मना किया तो अखिल शर्मा माँ-बहन की अश्लील गालियां देने लगा और गालियां देने से मना किया तो उसके साथ मारपीट कर दी। इसके साथ ही कहने लगा कि आइंदा कुछ कहा तो हाथ पैर तोड़ दूंगा और तेरी दुकान में शराब रखवाकर ऐसा फंसाउंगा की जमानत भी नही होगी। इस दौरान पीडि़त विशाल के साथ उनकी पत्नी थी और दोनों बड़ी मुश्किल से बचकर आए। अब पीडि़त की थाने में कोई सुनवाई नही होने से उसने कलेक्टर-एसपी के समक्ष न्याय की गुहार लगाई है।