डब्ल्यूएचओ ने मंकीपॉक्स को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया

in #monkeypox2 years ago

9d3ec47b-3d29-48a2-bddc-dc3ce7ec5f56.jpg

डब्ल्यूएचओ ने मंकीपॉक्स बीमारी फैलने को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी करार दिया है.

ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी को डब्ल्यूएचओ का सबसे बड़ा अलर्ट माना जाता है.

मंकीपॉक्स के मामलों में आई तेजी के बाद डब्ल्यूएचओ ने यह अलर्ट जारी किया है.

डब्ल्यूएचओ के डायरेक्टर जनरल डॉ. टेड्रस एडहनम गेब्रिसियस ने कहा कि दुनिया भर के 75 देशों में मंकीपॉक्स के 16 हजार केस आ चुके हैं.

अब तक इससे पांच लोगों की मौत हो चुकी है.

इस वक्त दो और हेल्थ इमरजेंसी हैं. एक कोरोना वायरस महामारी और दूसरा पोलियो. जिसे मिटाने की कोशिश लंबे वक्त से हो रही है.

भारत में भी मंकीपॉक्स संक्रमण के तीन मामलों की अभी तक पुष्टि हुई है.