मिर्जापुर: डॉक्टर कक्ष में मौजूद मेडिकल स्टोर संचालक लगा रहे मरीज को चूना

in #mirzapur2 years ago

संतोष देव गिरि की रिपोर्ट---
मिर्ज़ापुर। मंडलीय जिला चिकित्सालय में हड्डी रोग विभाग में ओपीडी कक्ष मे इन दिनों डॉक्टर ए के पांडेय के साथ ड्यूटी के दौरान एक मेडिकल स्टोर संचालक अपने कर्मचरियों के साथ डटा रहता है । इस दौरान ईलाज के लिए आने वाले मरीजों को चिकित्सक द्वारा मेडिकल स्टोर संचालक से साठगांठ के चलते अत्यधिक महंगी दवाई लिखी जाती है जिसे दिलवाने के लिए ओपीडी में मौजूद मेडिकल स्टोर कर्मचारी मरीज के तीमारदार से पर्चा ले कर अपने साथ दवा दिलवाता है, तथा वापस आकर डॉक्टर को दवा दिखाता है, इस दरमियान यदि मरीज व उसके परिजन किसी अन्य दवाखाना से दवा लेने की बात करते है तो उन्हें चिकित्सक व उनके साथ मौजूद दलालों द्वारा जमकर खरीखोटी सुनाई जाती है कहने को तो शासन द्वारा समस्त सरकारी अस्पतालों में मरीजों के जरूरत की दवा निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है इसके अलावा अन्य जरूरत की दवा के लिए सस्ते दर पर जन औषधि केंद्र की भी व्यवस्था की गई है। इसके बावजूद भी चिकित्सको द्वारा धनउगाही कर गरीब मरीजों का शोषण किया जाता है।
"इस तरह से बाहर की महंगी दवा लिखना ग़लत है, मरीज व उनके तीमारदारों से शिकायत मिलने पर ऐसे चिकित्सको के विरुद्ध जांच कराकर कठोर कार्रवाई की जाएगी।"
डॉ आलोक जी (प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक, मंडलीय चिकित्सालय मिर्ज़ापुर)