मिर्ज़ापुर : भदोही कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ मण्डलीय समीक्षा बैठक

in #mirzapur2 years ago

मिर्ज़ापुर : भदोही कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ मण्डलीय समीक्षा बैठक
IMG-20220615-WA0021.jpg
विन्ध्याचल मण्डलायुक्त व पुलिस उप महानिरीक्षक ने भदोही में अधिकारियों के साथ किया मण्डलीय समीक्षा बैठक

मण्डल के तीनों एक्सइएन सिंचाई को अपेक्षित प्रगति न करने पर वेतन रोकन व स्पष्टीकरण देने का मण्डलायुक्त ने दिया निर्देश

डाक्टरों की अस्पतालों में अनुपस्थिति व प्राईवेट प्रेक्टिस पर मण्डलायुक्त ने कड़ी कार्यवाही करने पर दिया निर्देश

भू-मॉफिया, खनन, ओवर लोडिंग पर पुलिस उप महानिरीक्षक ने सख्त कार्यवाही करने का दिया निर्देश

महिला अपराधों में रानी लक्ष्मीबाई प्रकोष्ठ से हो प्रभावी क्रियान्वयन

ब्यूट्रीशियन, फीटर, इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर आदि उपयोगिता व जीविकापार्जन टेªड कोर्सो के संचालन पर दिया बल

भदोही 15 जून 2022ः- विन्ध्याचल मण्डलायुक्त श्री योगेश्वर राम मिश्र ने प्रशासन को और अधिक प्रभावी क्रियान्वयन करने के क्रम में नवाचार पहल करते हुए मण्डलीय मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन भदोही कलेक्टेªट सभागार में आहूत किया।
उ0प्र0 शासन के 37 बिन्दु विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों से सम्बन्धित कार्यो के प्रगति समीक्षा, राजस्व विभाग, नगर विकास विभाग, कर-करेत्तर एवं कानून व्यवस्था के प्रगति की मण्डलीय समीक्षा बैठक मण्डलायुक्त श्री योगेश्वर राम मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक श्री रामकृष्ण भारद्वाज, मीरजापुर, सोनभद्र, भदोही के जिलाधिकारी क्रमशः श्री प्रवीण कुमार लक्षकार, श्री चन्द्र विजय सिंह, श्रीमती आर्यका अखौरी, पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार सिंह, श्री ए0पी0सिंह, डॉ0 अनिल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी क्रमशः श्रीलक्ष्मी वी0एस0, श्री सौरभ गंगवार, श्री भानु प्रताप सिंह, मुख्य वन सरंक्षक श्री रमेश चन्द्र झा, अपर जिलाधिकारी क्रमशः श्री शिव प्रताप शुक्ला, श्री शैलेन्द्र कुमार मिश्र सहित सभी मण्डलीय व जनपदीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक में अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए मण्डलायुक्त ने कहा कि सभी मण्डलीय/जनपदीय अधिकारी सप्ताह में दो दिन फील्ड विजिट कर स्थलीय सत्यापन व अच्छे कार्यो का विवरण प्रस्तुत करें। मण्डल के तीनों जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गोवंश आश्रय स्थलों का निरीक्षण कर आख्या प्रस्तुत करें। उन्होंने बिजली के ट्रान्सफार्मर को निर्धारित समय में बदलने, गौ-आश्रय स्थलों का निरीक्षण, भूसा दान देने की अपील किया। सोनभद्र में अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। अमृत तालाब योजनान्तर्गत 266, भदोही में 193 व सोनभद्र में 142 का चयन किया गया है। जिसके सापेक्ष अभी तक क्रमशः 46, 16, 37 तालाबों पर ही कार्य चालू कराया गया है, अन्य तालाबों पर भी कार्य एक सप्ताह में कार्य प्रारम्भ कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
सिंचाई व जल-संसाधन की समीक्षा करते हुए मनरेगा अन्तर्गत नगरों की सफाई एवं मरम्मत कराये जाने तथा नहर की पटरियों का सर्वे कराकर अतिक्रमण चिन्ह्ति कर अतिक्रमण मुक्त कराये जाने के निर्देश के बावजूद भी कार्य में अपेक्षित प्रगति न आने पर मण्डल के तीनों अधिशासी अभियंता सिंचाई का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण देने का मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया। विद्युत विभाग की समीक्षा में कई जगहों पर विद्युत बिल बढाकर भेजें जाने की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए बिजली बिल ठीक कराने का निर्देश दिया। इसी के साथ-साथ विद्युत के टीपिंग को ठीक कराये जाने, व ट्रान्सफार्मर बदलने में पारदर्शिता बरतने का निर्देश दिया। जर्जर व लटके तारों को अविलम्ब ठीक कराये जाए। लोक निर्माण विभाग की समीक्षा में मीरजापुर के बरौधा पाषाण सड़क की अवशेष 500 मीटर सड़क निर्माण को अविलम्ब पूर्ण करने का निर्देश दिया। मीरजापुर में जिला पंचायत द्वारा 01 सड़क का निर्माण शेष है, जिस पर आयुक्त ने अपर मुख्य अधिकारी को अविलम्ब पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसी क्रम में भदोही, गोपीगंज मार्ग का सुदृढ़ीकरण का उगापुर एल0डी0 रोड़ उदयकरनपुर दिघवट मार्ग के सृदृढ़ीकरण के कार्य को तीव्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियान्त्रिकी विभाग को टेण्डर की कार्यवाही ने करने पर कड़ी फटकार लगाते हुए अविलम्ब कार्यवाही कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। जिला पंचायत द्वारा दो सड़क निर्माण का कार्य अवशेष तथा प्रधानमंत्री ग्राम्य सड़क योजनान्तर्गत 03 सड़कों के अविलम्ब निर्माण पर बल दिया। सोनभद्र में 30 सड़कों के सापेक्ष 27 सड़कों के निर्माण अवशेष पर अधिशासी अभियंता को जल्द पूर्ण कराने का निर्देश दिया। भदोही में एक दीर्घ सेतु स्वीकृत है, धनराशि मिलने के बावजूद भी निर्माण कार्य प्रारम्भ न होने पर मण्डलायुक्त ने कड़ी फटकार लगायी।
कृषि व पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने मण्डल के सभी पशु चिकित्साधिकारियों को घायल व चोटिल पशुओं का इलाज करने का निर्देश दिया। उन्होंने पशु दवा कम्पनियों से न्यूट्रियल पोषण हेतु सेम्पल लेकर पशुओं को पोषक उत्पादक खिलाने पर बल दिया। पशुओं को भूसा के साथ हरा चारा, खरी, नमक आदि खाद्य पदार्थो को दिये जाने पर बल दिया। खुरपका, गलाघोटु का शत्-प्रतिशत टीकाकरण करने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री निराश्रित/बेसहारा गोवंश सहभागिता अन्तर्गत भदोही की शत्-प्रतिशत प्रगति पर सराहना करते हुए मीरजापुर व सोनभद्र के आपेक्षित कम प्रगति पर खेद जताया। चिकित्सा स्वास्थ्य व परिवार कल्याण की समीक्षा में सभी जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी डॉक्टरों की उपस्थिति व निर्धारित समय तक अवश्य कार्य करें, इसका औचक निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। डॉक्टरों के प्राइवेट प्रैक्टिस, बाहर की दवा लिखने व 102 व 108 नम्बर एम्बुलेंस सेवा संचालकों द्वारा प्राईवेट अस्पतालों में मरीजों को भर्ती कराये जाने के प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए मण्डलायुक्त ने सस्पेंड करने का निर्देश दिया। यूनिसेफ व यू0एन0डी0पी0 द्वारा कोविड का सेकेण्ड डोज, 12 से 14 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण, मातृत्व एवं शिशु कार्यक्रम, पोषण पुर्नवास केन्द्र, ई-कवच, मॉ प्रोग्राम, आदि योजनाओं का पावर प्वाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से विशलेषण किया गया। मण्डलायुक्त ने मण्डल के सभी सी0एम0ओ0 व सी0डी0ओ0 को बैठक आई0सी0डी0एस0 के विभिन्न आयामों की प्रगति विवरण को निरीक्षण करने का निर्देश दिया। मीरजापुर में संतनगर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण अभी तक अपूर्ण तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रजौली, मुडपेली की प्रगति धीमी होने पर नाराजगी व्यक्त की। इसी क्रम में सोनभद्र में तीन पी0एस0सी0 शिवद्वार, कुड़ारी, घोरिया, जुडवरिया, मूर्तिया व बहुआर को अविलम्ब हस्तानान्तरित करने का निर्देश दिया। पंचायती राज की समीक्षा बैठक में पंचायत भवनों में पंचायत सहायकों व सिक्रेटरी बैठकर गॉव वासियों के सभी शासकीय डिजिटल कार्यो को कराना शत्-प्रतिशत सुनिश्चित करें। सभी जिलाधिकारी 15 दिन का अभियान चलाकर इस कार्य का निरीक्षण करें। सिंगल यूज्ड प्लास्टिक, पोलिथीन, पन्नी आदि के प्रयोग पर बैंन करने का निर्देश दिया। जो पशुओं के मृत्यु का एक महत्वपूर्ण कारण बनता है। ग्राम्य विकास की बैठक में मनरेगा कार्य अमृत सरोवर, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना से छूटे लाभार्थियों को आच्छादित करने का निर्देश दिया। जल निगम द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन में अनावश्यक पाइप खरीद में फण्ड डायवर्जन की बात सामने आने पर अधिशासी अभियंता जल निगम मीरजापुर पर कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया।
वन विभाग की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने मुख्य वन संरक्षक मीरजापुर मण्डल श्री रमेश चन्द्र झा से तीनों जनपदों में 5-5 किलोमीटर तक सड़कों के दोनों किनारें छायादार व सघन पेड़ों से अच्छादित करने हेतु पायलट प्रोजेक्ट करने की बात की। उन्होंने मानसून सत्र में सामाजिक वनीकरण हेतु अधिकाधिक वृक्ष लगाने की पहल की। अमृत योजनान्तर्गत ग्राम पंचायतों में अमृत वन के अन्तर्गत 75 पौधें लगाये जाने का निर्देश दिया। कौशल विकास कार्यक्रम अन्तर्गत ब्यूट्रीशियन, फीटर, इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर आदि व्यवहारिक उपयोगिता व अजीविका वाले टेªड कोर्सो को चलाने का निर्देश दिया। मण्डलायुक्त ने सभी मुख्य विकास अधिकारियों से आई0टी0आई0 टेªनिंग सेण्टर का वीजिट कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
समीक्षा बैठक में खाद्य व रसद विभाग, समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण, अल्पसंख्यक व महिला कल्याण, बाल विकास पुष्टाहार, दुग्धविकास, बेसिक शिक्षा विभाग, ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल सेवा, सूक्ष्म लघ एवं मध्यम उद्यम, श्रम विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग, सहकारिता आदि विभागों के प्रगति योजनाओं की समीक्षा बैठक आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
पुलिस व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करते हुए मण्डलायुक्त ने व्हाईट कालर अपराध, माईनिंग, ओवर लोडिंग पर शिकंजा कसने तथा सोनभद्र व मीरजापुर में बिना किसी परमिट के भी गाड़ियों के चलने पर 10-10 टीम बनाकर धर-पकड़ करने का निर्देश दिया। इसी क्रम में पुलिस उप महानिरीक्षक श्री रामकृष्ण भारद्वाज ने सभी थानों को शान्ति व्यवस्था रखने के कार्यवाहियों के क्रम में रैण्डमलीय प्रिपरेशन पर बल देते हुए फुल बॉडी प्रोटेक्टर व हथियारों से त्वरित लैस होने का निर्देश दिया। उन्होंने महिला के साथ क्लासिफाईड अपराध होने पर महिलाओं के सम्मान व सुविधा के लिए रानीलक्ष्मी बाई प्रकोष्ठ पर प्रभावी क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया। उन्होंने तहसील दिवस/थाना दिवस में जमीन सम्बन्धी शिकायतों में राजस्व व पुलिस टीम बनाकर स्थलीय सत्यापन करते हुए कार्यवाही करने का निर्देश दिया। उन्होंने भू-माफिया, वन तस्कर सहित ट्रान्सपोर्ट, खनन, शिक्षा, मॉफियाओं पर कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिया। गुण्डा एक्ट, शस्त्र निशस्तीकरण, मिशन शक्ति, गोकसी व शराब युक्त गाड़ियों का जब्तीकरण, गैगेस्टर, धार्मिक सौहार्द आदि आयामों पर बल दिया।
राजस्व वसूली व कर-करेत्तर की समीक्षा बैठक के अन्तर्गत आबकारी मद में वसूली स्टाम्प शूल्क रजिस्टेªशन, परिवहन, नगरीय विद्युत देय, भू-राजस्व प्राप्तियॉ, खनिज एवं खनिकर्म, मण्डी परिसर आदि मदों में मासिक प्रगति पर ध्यान देने का निर्देश दिया। जिससे मार्च अंत तक वार्षिक लक्ष्य की प्राप्ति सुगमता से हो सके।
अन्त में मण्डलायुक्त व पुलिस उप महानिरीक्षक ने सभी अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समय सीमा में कार्यो को पूर्ण करने का निर्देश दिया। शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक पहुॅच सकें इसकी सुनिश्चिता पर बल दिया। जनता द्वारा किसी भी भ्रामक/गलत सूचना/अफवाह, धार्मिक संदेश को सोशल साइटों पर भेजनें से बचें। जनपद में शान्ति व सुरक्षा बनाये रखने के क्रम में संवाद व शक्ति के साथ कार्य करने