दुनिया को अकेले 20 फीसदी ऑक्सीजन देती है ये जगह, धरती की है लाइफलाइन, जानें इसके बारे में रोचक तथ्य

दुनिया के सबसे बड़े जंगलों में से एक है दक्षिण अमेरिका का अमेजन वर्षावन (Amazon Rainforest). ये वर्षावन अमेजन बेसिन के एक बहुत बड़े भूभाग पर फैला हुआ है. इस जंगल में 25 लाख कीटों की प्रजातियां रहती हैं. इसके अलावा, हजारों किस्म के पौधे और करीब दो हजार तरह के पशु-पक्षी रहते हैं. आइए अमेजन वर्षावन के बारे में कुछ दिलचस्प बातों को जाना जाए.![pjimage-82-5.png