धूमधाम से निकली इस्कॉन की श्रीकृष्ण बलराम रथयात्रा

in #mathura2 years ago

Screenshot_20221031_163902.jpgवृंदावन। धर्म नगरी वृन्दावन में वैसे तो प्रभु के नाम का उच्चारण व जयघोष गुँजायमान होते रहते हैं। लेकिन सोमवार का दिन काफी खास रहा। जिसमें भगवान श्रीकृष्ण और बलराम के साथ-साथ इस्काॅन के संस्थापक श्रील एसी भक्ति वेदान्त स्वामी प्रभुपाद का जयघोष एक साथ गूँजा। मौका था इस्काॅन भक्तों द्वारा निकाली गयी भगवान श्रीकृष्ण बलराम रथयात्रा का। इस्काॅन मन्दिर वृन्दावन के तत्वावधान में धार्मिक धुनों व हरिनाम संकीर्तन के मध्य धूमधाम से निकली रथयात्रा छटीकरा रोड स्थित ओमेक्स इटरनिटी से विधिवत पूजन के बाद प्रारम्भ होकर प्रेम मन्दिर, इस्काॅन मन्दिर, विद्यापीठ चैराहा से गाँधी मार्ग, अटल्ला चुंगी व परिक्रमा मार्ग होते हुए इस्काॅन मन्दिर में आकर सम्पन्न हो गयी। रथयात्रा के दौरान नगर में मानो जनसैलाब उमड़ पड़ा और चारों ओर जयघोष गूँजने लगे। श्रीकृष्ण बलराम रथयात्रा में शामिल देश-विदेश के हजारों भक्तों ने पुष्प आदि से सुसज्जित रथ में विराजमान भगवान श्रीकृष्ण व बलराम तथा स्वामी प्रभुपाद के दर्शन करने के साथ ही रथ खींचकर स्वयं को धन्य किया। जहाँ एक ओर भव्य रथ में विराजे ठाकुरजी सभी की श्रद्धा व आकर्षण का केन्द्र बने रहे। वहीं देश-विदेश के महिला-पुरुष भक्तों की टोलियों द्वारा मधुर हरिनाम संकीर्तन एवं भावमय नृत्य सभी को अपनी ओर आकर्षित तथा रथायात्रा को शोभायमान किये हुए था। इस भव्य रथयात्रा को देखने के लिये सड़कों पर चारों ओर भक्तों की भीड़ नजर आ रही थी।

Sort:  

Like my news