बांके बिहारी जी के प्राकट्य उत्सव पर एक शाम बिहारी जी के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया*

in #mathura2 years ago

Screenshot_20221129_132834.jpgमथुरा श्री बांकेबिहारी सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा ठाकुर बांकेबिहारी जी महाराज के प्राकट्य उत्सव के उपलक्ष में बिहार पंचमी महोत्सव का आयोजन किया गया। आचार्य प्रदीप गोस्वामी महाराज बिंदुजी के पावन सानिध्य में वीआईपी पार्किंग रोड स्थित अष्ट सखी मंदिर के सामने आयोजित एक शाम बिहारीजी के नाम कार्यक्रम में जहां ब्रज रसिक संतो द्वारा स्वामी हरिदास महाराज की समाज गायन प्रस्तुति दी गई। वहीं ब्रज के कलाकारों द्वारा भजन, ब्रज की पारंपरिक कृष्ण जन्म लीला के दिव्य दर्शन आदि की मनोहारी प्रस्तुति दी गई। इसके साथ ही ब्रज रसिक सूफी भजन गायक जेएसआर मधुकर ने एक के बाद एक मनभावन भजनों का गायन कर उपस्थित जनों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। इसके साथ ही श्री कृष्णा सखा रोशन ने मयूर नृत्य की प्रस्तुति से ब्रज की प्राचीन विधा से रूबरू कराया। जिसे देख उपस्थित जन रोमांचित हो उठे। कार्यक्रम के संबंध में आयोजक आचार्य रघु गोस्वामी ने जानकारी दी।

बाइट- आचार्य रघु गोस्वामी,
आयोजक
रिपोर्टर ःअमित शर्मा
जिला मथुराScreenshot_20221129_132857.jpgScreenshot_20221129_132826.jpg