मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य जल्द करें पूरा

in #matdata2 years ago

। मतदाता सूची में पुनरीक्षण का कार्य अविलंब पूरा करें,
उप जिला निर्वाचन अधिकारी

संत कबीर नगर 22 नवम्बर 2022 उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2023 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम दिनांक 09 नवम्बर 2022 से प्रारम्भ है, जिसमें प्रगति लाने हेतु दिनांक 21 नवम्बर 2022 को समय 5.00 बजे से 6.00 बजे तक मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा वीडियो कान्फैसिंग के माध्यम से समीक्षा की गयी है।
समीक्षा में मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा मतदाता सूची में पुनरीक्षण अवधि में समस्त कार्यवाही में संतोषजनक न होने के कारण निर्देशित किया गया है कि जो समय बचा है, उस अवधि में जेण्डर रेशियो, ईपी रेशियो ऐज को हर्ट को मानक अनुसार तथा मतदाता सूची में सम्मिलित मृतक शिफ्टेड, डुप्लीकेट नामों को नियमानुसार हटाने की कार्यवाही, मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु फार्म-6 को प्राप्त किये जाने के संबंध में समय-समय पर बी०एल०ओ० के साथ बैठक कर बी०एल०ओ० को घर-घर सत्यापन का कार्य पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है के संबंध में दिनांक 23 नवम्बर 2022 को समय 2.00 बजे अपरान्ह में विकास भवन सभागार कक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय के अध्यक्षता में बैठक आहूत की गयी है। उन्होंने समस्त सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उक्त बैठक में अपने साथ आवंटित मतदेय स्थलवार प्राप्त फार्म-6, 7 तथा फार्म-8 की सूचना के साथ बैठक में ससमय प्रतिभाग करें।