सेवा पखवाड़ा के तहत निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन

in #manipuri2 years ago

IMG-20220918-WA0093.jpgIMG-20220918-WA0092.jpg

सेवा पखवाड़ा के तहत निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन

मैनपुरी से अमन कुमार की रिपोर्ट

मैनपुरी/बेवर - उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र नगर पंचायत बेवर के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेवर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर 17सितंबर से 2अक्टूबर तक मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया।
रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेवर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सरितकान्त भाटिया द्वारा शिविर का उद्घाटन किया गया।आयोजित शिविर में कोविड टीकाकरण,कोविड जांच, आयुष्मान भारत के लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड एवं संचारी रोगों के प्रति जानकारी दी गयी।शिविर में जांच दौरान टीवी रोग के लक्षण पाए जाने वाले तीन मरीजों को दवा वितरण के साथ पुष्टाहार वितरण किया गया।चेयरमैन प्रतिनिधि सरितकान्त भाटिया द्वारा शिविर में बूस्टर डोज लगवाई गयी।
चिकित्साधीक्षक डॉ0आशुतोष कुमार ने 1अक्टूबर से शुरू होने वाले संचारी रोग रोकथाम अभियान के तहत जानकारी दी गयी।उन्होंने बताया कि जिन लोगों के नाम आयुष्मान सूची में हैं उन सभी के गोल्डन कार्ड बनाये जाने का कार्य अस्पताल पर चल रहा है।गोल्डन कार्ड बनवाकर लाभार्थी पांच लाख रुपये तक का इलाज करवा सकते हैं।वहीं अंत्योदय सूची में दर्ज लाभार्थी अपना रजिस्ट्रेशन करा आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं।शिविर में 154मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरित की गई साथ ही पूरे ब्लॉक क्षेत्र में 250लाभार्थियों के आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाये गए।शिविर में भाजपा जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह चौहान,डॉ0नीराजलता,डॉ0पारुल, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक संजीव तिवारी,महेंद्र सिंह,बीपीएम मुक्ता गुप्ता, फार्मासिस्ट विजेंद्र सिंह,मुकेन्द्र शाक्य,एएनएम विरिजा कुमारी समेत पूरा स्टाफ मौजूद रहा।