बारिश के चलते शिवना पुलिया का हिस्सा छतिग्रस्त, 8 से 10 गांवों का सम्पर्क प्रभावित

in #mandsaur2 years ago

20220819_224023.jpgमंदसौर। जिले के गाँव कोलवा और डोडीया मीणा के बीच शिवना नदी रास्ते की पुलिया पूरी क्षतिग्रस्त हो गई। आवागमन पूरी तरह बन्द है कोई राहगीर इधर होकर न निकले । ज्यादातर गाँव वालों के लिए इस बार बनी आफत की बारिश 2019 में भी भारी बारीश जैसे हालात देखने को मिले थे। और अब 2022 में भी यही हालात देखने को मिले कई शहरों में बाढ़ जैसी स्थिती बनी तो कई इलाको में पुलिया क्षतिग्रस्त हुई यहा के गाव वालो के लिए के यह बारिश आफत की बारिश हुई साबित 8 से 10 गाव वालो को 20 से 40 किलो मीटर की दूरी का रस्ता तय करना पड़ता है ये एक मात्र पुलिया थी जो इस बारिश की वजह से पुल का आधा हिसा बह गया है राहगीरो का कहना है कि जब तक सही नही हो जाती तब तक परेशानी देखनी पड़ेगी। शासन प्रशासन से यही कहेंगे कि यह क्षतिग्रस्त पुलिया है। इसे सुधार करवाये इसके अलावा बड़ी पुलिया की तक मांग की गई।