जंगलों में भी सुरक्षित नहीं वन्यप्राणी कान्हा नेशनल पार्क पर हो रहे वन्य प्राणियों के शिकार

in #mandla2 years ago

मंडला:-जंगलों में भी सुरक्षित नहीं वन्यप्राणी, कान्हा नेशनल पार्क पर हो रहे वन्य प्राणियों के शिकार मण्डला कान्हा नेशनल पार्क में शिकारी सक्रिय हैं। लगातार वन्य प्राणियों का शिकार कर रहे हैं। शिकार करने के बाद शिकारियों पर कार्यवाही की जा रही है। मण्डला कान्हा नेशनल पार्क में शिकारी सक्रिय हैं। लगातार वन्य प्राणियों का शिकार कर रहे हैं। शिकार करने के बाद शिकारियों पर कार्यवाही की जा रही है। संबंधित विभाग आखिर सरकार का लाखो रूपया फूककर आखिर क्या कर रहा है यह जांच का विषय बन गया है। कान्हा नेशनल पार्क के तमाम उन लोगों के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जानी चाहिए जिन्हे वन्यप्राणियों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनके रहते हुए आखिरकार शिकारी कैसे सफल हो रहे हैं और जाल बिछाकर, करंट लगाकर व अन्य तरह का उपक्रम करके शिकार करने में सफल हो रहे हैं। शिकार होने के बाद कार्यवाही की नौटंकी की जा रही है।
607352-national-park.webp

शिकारियों पर तो कार्यवाही होनी ही चाहिए साथ में जिन क्षेत्र में कान्हा नेशनल पार्क में यह घटना घट रही है उन सभी क्षेत्रों के तमाम पहरेदारों और आला अधिकारियों के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जानी चाहिए। कान्हा नेशनल पार्क के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी वन्य प्राणी सुरक्षित नहीं है। जनापेक्षा है वन्य प्राणियों को सुरक्षित किया जाए और शासन प्रशासन के उन सभी अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की जावे जिन्हें सुरक्षा की जिम्मेदारी मिली है वे सभी बेहोशी का परिचय दे रहे हैं। जिनकी वजह से इस तरह की घटना घट रही है।