युवा मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए संस्था प्रमुख होंगे जिम्मेदार कलेक्टर ने बैठक में की समीक्षा

in #mandla2 years ago

कलेक्टर हर्षिका सिंह ने जिले के सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने मतदाता सूची में नाम जोड़ने की कार्यवाही के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए जरूरी निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देशित किया कि अपनी संस्था के ऐसे विद्यार्थी जो अक्टूबर 2023 में 18 वर्ष पूर्ण करेंगे, उन्हें चिन्हित करें तथा उनका मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए फॉर्म-6 भरवाएं एवं इस फॉर्म को जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा कराएं। श्रीमती सिंह ने निर्देशित किया कि सभी संस्था प्रमुख अपनी संस्था में पात्र हुए युवा मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए जिम्मेदार होंगे। उन्होंने प्रत्येक महाविद्यालय की आंकड़ेवार समीक्षा करते हुए नाम जोड़ने से वंचित विद्यार्थियों के फॉर्म-6 भरने के निर्देश दिए।श्रीमती सिंह ने निर्देशित किया कि स्कूलों में भी मतदाता सूची में नाम जोड़ने के संबंध में जानकारी देने शिविर आयोजित करें। उन्होंने कहा कि स्कूलों के ऐसे छात्र जिन्होंने निर्धारित आयु पूर्ण की है उनके भी तत्काल नाम जोड़ने की कार्यवाही करें। सभी प्राचार्य अपने संस्था के मतदाताओं के नाम जोड़ने की कार्यवाही की पूर्णता का प्रमाण पत्र भी देंगे। बैठक में अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी मीना मसराम सहित संबंधित उपस्थित रहे।Screenshot_2022-11-24-07-43-16.png