मैनपुरी उपचुनाव में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के शिवपाल सिंह यादव ने जनता को किया संबोधित

in #mainpuri2 years ago

IMG_20221127_123959.jpg

जनपद मैनपुरी की करहल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नगला कुशल के एस एस इंटर कॉलेज के प्रांगण में कार्यक्रम आयोजक शिवराज सिंह यादव के तत्वधान में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव जहां पर मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव की प्रत्याशी डिंपल यादव के समर्थन में वोटों की अपील की है । तो वहीं पर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा और कहा भारतीय जनता पार्टी गरीबों, किसानों की दुश्मन है और अभी तक भारतीय जनता पार्टी ने किसानों के हित में कोई भी कार्य नहीं किया है । तथा यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनता को लुभाने का काम करती है ।लेकिन उनको निभाती नहीं है कहा कि समाजवादी सरकार में जितना काम हुआ है शायद ही किसी सरकार में हुआ हो चाहे वह कन्या विद्याधन हो, चाहे लैपटॉप वितरण हो, चाहे विकास कार्य हो, चाहे सड़क योजनाएं हो सभी को बखूबी सरकार में रहते हुए किया है । और जनता से अपील है कि आने वाली 5 दिसंबर को मैनपुरी लोकसभा चुनाव की प्रत्याशी डिंपल यादव को भारी मतों से विजयी बनाएं । और कहा कि 2017 तथा 2022 में अगर अखिलेश मेरी बात को मानते तो शायद आज उत्तर प्रदेश में समाजवादी की सरकार होती क्योंकि इन सभी चुनाव में दूसरों ने हमारा फायदा उठाया है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा । वायरल वीडियो पर कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव की बहू डिंपल यादव है तो हमारी भी डिंपल यादव बहू हैं और बहुओं से अक्सर बात होती रहती है और होनी भी चाहिए । तथा आने वाली 2027 विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश में बनेगी । इस कार्यक्रम के अवसर पर पूर्व प्रधान अंकज यादव, सर्वेद्र यादव सपा नेता, योगेश यादव सपा नेता, निर्दोष यादव प्रसपा नेता के अलावा भारी संख्या में लोग मौजूद रहे ।