बेवर में सेजल व्हील एलाइनमेंट, व्हील बैलेंसिंग और टायर रोटेशन का कार्य किया जाता है

in #mainpuri2 years ago

IMG-20221008-WA0253.jpgIMG-20221008-WA0247(1).jpgIMG_20221008_164458.jpg

बेवर में सेजल व्हील एलाइनमेंट, व्हील बैलेंसिंग और टायर रोटेशन का कार्य किया जाता है

मैनपुरी से अमन कुमार की रिपोर्ट

मैनपुरी के बेवर में सेजल एलाइनमेंट व्हील बैलेंसिगं और टायर रोटेशन दुकान मौजूद है अब कस्बा के लोगों को व जनपद के लोगों को बाहर जाने की जरूरत नहीं है आप सभी लोगों को बेवर में आईसर एजेंसी के सामने सेजल एलाइनमेंट व्हील वैलेंसी की दुकान खुल चुकी है जिससे आप लोग सन्तोष जनक कार्य करवा सकते हैं सेजल एलाइनमेंट व्हील वैलेंसी पर उचित रूपये में कार्य किया जाता है
व्हील बैलेंसिंग असल में पहिया और टायर से संबंधित है। इससे पहिया और टायर के बीच जो असंतुलन होता है, उसे ठीक किया जाता है। इसमें वजन के जरिए दोनों के बीच समन्वय बनाया जाता है, जिससे स्मूद और स्टेबल ड्राइव मिलती है और झटके भी नहीं लगते हैं। असंतुलित टायरों से सस्पेंशन और व्हील्स को नुकसान होने का खतरा रहा है। वहीं व्हील बैलेंसिंग अकेले नहीं होती है, जब भी व्हील एलाइनमेंट कराएं,और चारों टायर्स को निकाल कर कंप्यूटराइज्ड व्हील बैलेंसर पर लगाया जाता है चारों पहियों को कंप्यूटर के जरिए अलग-अलग चेक किया जाता है और कंप्यूटर अपनी गणना के हिसाब से वजन रखने का सुझाव देता है
अगर व्हील बैलेंसिंग और एलाइनमेंट करवा रहे हैं, तो टायर रोटेशन भी जरूर करवा लें। इसकी वजह है कि चारों टायर एक साथ खराब नहीं होते, चाहे फोर व्हील ड्राइव, रिअर व्हील ड्राइव या फ्रट व्हील ड्राइव या फिर ऑल व्हील ड्राइव, सभी में आपको अगले टायर पीछे के मुकाबले ज्यादा घिसे हुए मिलेंगे। इसकी वजह है कि आगे इंजन का वजन होता है और ब्रेक लगाने से वजन सीधा टायरों पर पड़ता है। इसी लिए टायर एक्सपर्ट्स का कहना है कि टायर रोटेशन कराते रहना चाहिए, जिससे जल्दी टायर घिसने की समस्या से निजात मिलेगी और उनकी उम्र बढ़ेगी।